महागठबंधन की प्रखंडस्तरीय बैठक में सभी सात सीटों को जीतने का लिया संकल्प
महागठबंधन की ओर से चंदवारा में प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने की.
बेगूसराय. महागठबंधन की ओर से चंदवारा में प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने की. बैठक में महागठबंधन के सभी दलों के प्रखंड अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे. आगामी विधानसभा चुनाव में बेगूसराय की सातों सीटें महागठबंधन को दिलाने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में बेगूसराय विधानसभा प्रत्याशी अमिता भूषण एवं मटिहानी विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र कुमार उर्फ बोगो सिंह का फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया. नेताओं ने लोगों से अपील की कि बेगूसराय की सातों सीटें महागठबंधन को जिताकर गरीबों और मजलूमों के अधिकार की रक्षा में योगदान दें. इस मौके पर नरेंद्र कुमार उर्फ बोगो सिंह ने कहा कि जनता का आशीर्वाद हमें प्राप्त है और मैं जीवन की अंतिम सांस तक जनता की आवाज बनकर उसके हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा. बैठक में वीआईपी जिला अध्यक्ष आजाद सहनी, प्रखंड अध्यक्ष सहजानंद यादव, नगर अध्यक्ष महावीर यादव, किसान मोर्चा के पिंटू कुमार, मटिहानी प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव सहित कई नेता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
