आसनसोल को हराकर बिहार की टीम फाइनल में पहुंची

प्रखंड क्षेत्र के शालिग्रामी उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित शालिग्रामी गोल्ड कप ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच आसनसोल रेल बंगाल और एजी बिहार पटना के बीच खेला गया.

By MANISH KUMAR | April 29, 2025 10:16 PM

साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र के शालिग्रामी उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित शालिग्रामी गोल्ड कप ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच आसनसोल रेल बंगाल और एजी बिहार पटना के बीच खेला गया जिसमें एजी बिहार पटना की टीम ने आसन सोल रेल को 4-0 गोल से हराकर फाइनल में पहुंच गया. मंगलवार को खेले गए मैच के प्रारंभ से ही एजी पटना की टीम आक्रमक अंदाज में विपक्षी टीम पर हावी रहे और मध्यांतर से पूर्व पटना टीम के जसीं नंबर 14 के खिलाड़ी मो महफूज आलम ने जब पहला गोल दागा तो मैदान खुशी से झूम उठा.मध्यांतर के बाद एक गोल की बढ़त के साथ बुलंद हौसले से मैदान में उतरी पटना की टीम जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन गोल दाग कर निर्णायक बढ़त बना ली और विपक्षी टीम को दवाब में ला दिया.

मैच देखने के लिए जुटे लोग

एजी पटना टीम की ओर से मो महफूज आलम ने लगातार तीन गोल किया जबकि इसी टीम में जर्सी नंबर 06 के खिलाड़ी नरोहरी ने भी एक गोल दागा. इस खेल में आसनसोल की टीम एक गोल के लिए शुरू से अंत तक संघर्ष रत रही परंतु गोल के लिए तरसती रह गयी और कोई गोल नहीं कर पाई.सेमीफाईनल मुकाबला में एजी पटना की टीम चार गोल से शानदार बजयी रही. खेल समापन उपरांत पूर्व फूटवॉल खिलाड़ी रघुनाथ प्रसाद यादव एवं अरुण कुमार यादव के हाथों वेस्ट 22 का खिताब एजी बिहार पटना के खिलाड़ी मो महफूज आलम को को दिया गया.मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका मनीष कुमार ने निभायी. जबकि सहायक रेफरी की जिम्मेवारी राहुल कुमार ,विनय कुमार और रजी अहमद ने निभाया. मौके पर मुख्य संरक्षक सतीश भेदिया,सचिव सत्येंद्र कुमार पिंटू,अध्यक्ष विक्रम किशोर,संयुक्त सचिव सुबोध कुमार मुन्ना, उपाध्यक्ष सोनू कुमार, संरक्षक आलोक कुमार, सहायक सचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार एवं प्रिंस कुमार उपाध्यक्ष टू वुद्धदेव यादव के अलावे अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है