बेगूसराय पब्लिक स्कूल एसोसिएशन का सांगठनिक चुनाव सह आमसभा 28 को
बेगूसराय पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की आम सभा सह सांगठनिक चुनाव 2025 का आयोजन 28 दिसंबर रविवार को एमआरजेडी कॉलेज में दिन के 10 बजे से आयोजित किया गया है.
बेगूसराय. बेगूसराय पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की आम सभा सह सांगठनिक चुनाव 2025 का आयोजन 28 दिसंबर रविवार को एमआरजेडी कॉलेज में दिन के 10 बजे से आयोजित किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए बेगूसराय पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस आम सभा में लगभग 700 सदस्य विद्यालय भाग लेंगे. जिसमें 469 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिन पदों पर चुनाव होना है उसमें एक-एक अध्यक्ष,महासचिव, कोषाध्यक्ष पद के लिए एवं उपाध्यक्ष के लिए तीन एवं संयुक्त सचिव पद नौ है. इस चुनाव के मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक डॉ सुरेश प्रसाद राय एवं चुनाव पर्यवेक्षक राज किशोर सिंह, जयप्रकाश सिंह, दिनेश राय एवं ब्रजनंदन कुमार हैं. इनके नेतृत्व में चुनाव कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे. श्री कुमार ने बताया कि इस चुनाव में सदस्य विद्यालय स्वयं या उनके प्रतिनिधि भाग ले सकते हैं. विद्यालय प्रधान अपने प्रतिनिधि को लेटर पैड पर अधिकृत करते हुए उन्हें चुनाव में भाग लेने के लिए भेजेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
