मानकी संगीत महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच वार्षिक परीक्षा शुरू
सांस्कृतिक केंद्र मानकी संगीत महाविद्यालय, हवासपुर मंसूरचक में संगीत की वार्षिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कदाचार मुक्त प्रारंभ किया गया.
मंसूरचक. सांस्कृतिक केंद्र मानकी संगीत महाविद्यालय, हवासपुर मंसूरचक में संगीत की वार्षिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कदाचार मुक्त प्रारंभ किया गया. लिखित परीक्षा में प्रथम दिन प्रवेशिका से प्रभाकर तक के संगीत के 520 बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम के संयोजक सह संस्थान के निदेशक अजय अनंत के नेतृत्व में परीक्षा समापन के बाद क्षेत्र के दर्जनभर चर्चित संगीत कलाकारों को अंगवस्त्र एवं संस्थान के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित भी किया गया. सम्मानित होने वालों में प्रो सत्यसंध भारद्वाज, प्रो.पूर्णिमा झा, विजय इस्सर, रामचंद्र ठाकुर, रामु यादव, धर्मेंद्र कुमार, संतोष सुदर्शन, संजीव कुमार सुमन, मुन्ना साहनी, गणेश शंकर प्रसाद, गुरुदेव अजीज रंजीत, नितेश कुमार, नीरज चौधरी, रामानंद झा मन्ना, सत्यनारायण महतों अधिवक्ता अन्य शामिल हैं. परीक्षा में वीक्षण का कार्यभार ज्योति प्रिया, जुली कुमारी, प्रीति प्रिया एवं पूर्णिमा झा संभाल रही थी. केन्द्राधीक्षक रूबी रानी ने कहा कि पिछले बीस वर्षों से हमारी संस्था सैकड़ों बच्चों को यहाँ से प्रशिक्षित कर चुकी है. जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों में यहाँ के दर्जनों बच्चे संगीत शिक्षक के रूप में सेवा दे रहे हैं. बीस वर्ष पूर्व सिने अभिनेता अमिय कश्यप एवं क्षेत्र के चर्चित संगीत कलाकार अजय अनंत के द्वारा मानकी संगीत महाविद्यालय हवासपुर की स्थापना की गयी थी. जिसे प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से मान्यता प्राप्त है. कार्यक्रम में अमीषा राज, मीनू प्रिया, अनुपम कुमारी, सौम्या कुमारी, दीप्ती रौशन, नौशी खातून, अनुरंजन कुमार, मनीष चौधरी, बिट्टू पोद्दार, साकेत कुमार, अभिमन्यु कुमार, धीरज कुमार, मोनू कुमार, मृत्युंजय कुमार, राजनंदनी कुमारी, पूजा कुमारी, खुशी कुमारी अन्य ने कहा कि यह संस्थान छात्र -छात्रा के लिए मील का पत्थर साबित हुई हैं.यहां के बच्चे आसानी से संगीत का प्रशिक्षण प्राप्त करने में सफल हो रहें हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
