Begusarai News : नौवीं कक्षा के बच्चों की वार्षिक परीक्षा शुरू, 1721 परीक्षार्थी हुए शामिल

Begusarai News : प्रखंड के नौ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नौवीं कक्षा के बच्चों की वार्षिक परीक्षा गुरुवार को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त प्रारंभ हो गयी.

By MANISH KUMAR | March 20, 2025 9:54 PM

नावकोठी. प्रखंड के नौ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नौवीं कक्षा के बच्चों की वार्षिक परीक्षा गुरुवार को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त प्रारंभ हो गयी. परीक्षा के प्रथम दिन कुल नामांकित 1839 में 1721 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. प्रथम पाली में हिन्दी, उर्दू तथा द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई.

प्रथम पाली में हिंदी, उर्दू व दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की हुई परीक्षा

बीपीएम मुजाहिदुल इस्लाम ने परीक्षा केन्द्रों के अनुश्रवण के बाद बताया कि एपीएस प्लस टू स्कूल नावकोठी में 262परीक्षार्थी, बीएस प्लस टू स्कूल पहसारा बभनगामा में 261 परीक्षार्थी, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहसारा में 70 परीक्षार्थी, सिया लषण प्लस टू स्कूल समसा में 254 परीक्षार्थी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकहा ररिऔना में 201 परीक्षार्थी, चकमुजफ्फर में 165परीक्षार्थी, रजाकपुर में 198 परीक्षार्थी डफरपुर पश्चिमी में 161,सैदपुर विष्णुपुर में 149परीक्षार्थी इसमें शामिल हुए तथा118 परीक्षा अनुपस्थित थे.परीक्षा 25 मार्च तक होगी.कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन में हेडमास्टर सरोज कुमार, गणेश झा, संजीत कुमार महतो, नीरज कुमार गौतम, इंदु कुमारी, अशोक शर्मा, चांदनी राय, अभिनव प्रिया, अभय कुमार झा, सहायक शिक्षक प्रकाश कुमार, प्रदीप रंजन, कन्हैया कुमार, जमील अहमद, अभय कुमार, खुश्बू कुमारी, अरूण कुमार मालाकार आदि काफी सक्रिय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है