Begusarai News : नगर संवेदक संघ ने ठेका मैनेज के आरोपों को बताया बेबुनियाद

नगर निगम में ठेका मैनेज करने के आरोपों पर नगर संवेदक संघ ने कड़ा प्रतिवाद करते हुए इसे बेबुनियाद और राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बताया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 22, 2025 9:26 PM

बेगूसराय. नगर निगम में ठेका मैनेज करने के आरोपों पर नगर संवेदक संघ ने कड़ा प्रतिवाद करते हुए इसे बेबुनियाद और राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बताया है. सोमवार को हीरालाल चौक स्थित एक निजी भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में नगर संवेदक संघ के अध्यक्ष ऋतुराज गौतम ने कहा कि जनता द्वारा नकारे गये कुछ राजनीतिक लोग बार-बार निराधार आरोप लगाकर संवेदकों को डराने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि संघ किसी भी प्रकार के भयादोहन को बर्दाश्त नहीं करेगा. सचिव अभिमन्यु कुमार ने कहा कि संवेदकों का नगर निगम की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. सभी संवेदक निविदा प्रक्रिया के तहत काम करते हैं. प्रेस वार्ता में संघ के पदाधिकारी रामलेश कुमार, अभिषेक कुमार, केशव कुमार, राजकुमार, प्रशांत कुमार सहित कई संवेदक उपस्थित थे. संवेदक प्रशांत कुमार ने कहा कि अगर काम में कोई त्रुटि हो तो कार्रवाई का अधिकार विभाग को है, न कि असंतुष्ट राजनीतिक लोगों को. संवेदक संघ ने पूर्व महापौर पर ठेका मैनेज के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है और किसी भी संवेदक से कमीशन की बात आज तक सिद्ध नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है