प्रभारी प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण की मांग

विद्यालय के नव पदस्थापित प्रधान शिक्षिका रजनी कुमारी को प्रभार हस्तगत करने के बावजूद पूर्व प्रभारी प्रधान शिक्षिका के द्वारा पीएम पोषण योजना का संचालन किए जाने का आरोप है तथा माह सितंबर में पीएम पोषण योजना की राशि से संबंधित प्रपत्र पर हस्ताक्षर किया गया जो वित्तीय अनियमितताएं का प्रमाण है.

By MANISH KUMAR | December 10, 2025 9:38 PM

बेगूसराय. विद्यालय के नव पदस्थापित प्रधान शिक्षिका रजनी कुमारी को प्रभार हस्तगत करने के बावजूद पूर्व प्रभारी प्रधान शिक्षिका के द्वारा पीएम पोषण योजना का संचालन किए जाने का आरोप है तथा माह सितंबर में पीएम पोषण योजना की राशि से संबंधित प्रपत्र पर हस्ताक्षर किया गया जो वित्तीय अनियमितताएं का प्रमाण है. बताते चलें कि शिक्षा विभाग के द्वारा राज्यकृत प्राथमिक विद्यालय ठकुरीचक प्रभारी प्रधानाध्यापिका संध्या कुमारी से स्पष्टीकरण की मांग जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा किया गया है. ज्ञात हो कि बरौनी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा अनुशंसा जिला शिक्षा पदाधिकारी को किया गया है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि 3 क्विंटल चावल का गवन संध्या कुमारी के द्वारा किया गया है. साथ ही विद्यालय से संबंधित सूचना आदेश पंजी पर हस्ताक्षर नहीं करने का आरोप भी लगाया गया है वही विद्यालय में अराजकता की स्थिति बनाए रखना एवं जानबूझकर माहौल खराब करने का भी आरोप लगाया गया है. इसी को लेकर अपना बचाव पक्ष तीन दिनों के अंदर अधोहस्ताक्षरी को समर्पित करने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा दिया गया है. अगर ससमय संतोषप्रद स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है