पूर्व मंत्री की पुण्यतिथि पर स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित
बछवाड़ा प्रखंड मत्स्यजीवि सहयोग समिति के पूर्व मंत्री स्व गंगा सहनी की 14वीं पुण्यतिथि पर कादरबाद गांव में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी.
बेगूसराय. बछवाड़ा प्रखंड मत्स्यजीवि सहयोग समिति के पूर्व मंत्री स्व गंगा सहनी की 14वीं पुण्यतिथि पर कादरबाद गांव में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. मौके पर दिवंगत गंगा सहनी के पौत्र अधिवक्ता प्रभात कुमार सहनी ने स्कूली बच्चों के बीच कॉपी-कलम व अन्य पाठ्य सामग्री का वितरण किया. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री गंगा सहनी शोषितों व वंचितों के आवाज थे. गारीब-गुरबों के हक के लिए उनके संघर्षों को भुलाया नहीं जा सकता है. ऐसे में उनके आदर्शों पर चलने से ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. पूर्व जिला पार्षद दुलारंचद सहनी, मुखिया अजीत चौधरी, देवनारायण सहनी, पूर्व सरपंच हसरत अंसारी, उप सरपंच प्रभात कुमार रंजन, पूर्व मुखिया मन्नान अंसारी ने पूर्व मंत्री स्व गंगा सहनी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
