गाय को पकड़ने के दौरान कुएं में गिरा टेंट संचालक, डूबने से गयी जान
सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव वार्ड नंबर-3 में में शनिवार की देर रात कुएं में गिरने से एक युवा व्यवसायी की मौत हो गयी.
बेगूसराय. सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव वार्ड नंबर-3 में में शनिवार की देर रात कुएं में गिरने से एक युवा व्यवसायी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नगर निगम क्षेत्र के उलाव के रहने वाले आनंद झा के पुत्र गोपाल झा (38 वर्ष) के रूप में की गयी है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद परिजन लाश को लेकर अंतिम संस्कार के लिए चले गये हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घर के बगल में ही आनंद झा का डेरा था. जहां की मवेशी रहता था, रात में करीब 1:00 बजे गाय खूंटे से खुल गयी तो गोपाल झा उसे पकड़ने दौड़ा. इसी दौरान कुएं में गिर गया, कुएं में गिरने की आवाज सुनकर परिजन एवं आसपास की लोग दौड़े तो उसे कुएं में गिरा देखा. इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने कुएं में उतरकर रस्सी के सहारे गोपाल को बाहर निकाला, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि गोपाल झा गांव में ही टेंट हाउस का कारोबार करता था और काफी मिलनसार स्वभाव का था. टेंट का काम करने के साथ ही पशुपालन में सहयोग करता था. मृतक के भाई कन्हैया झा ने बताया कि रात करीब 1:15 बजे गाय खुल गयी थी. गाय को पकड़ने के लिए गोपाल दौड़ा और रस्सी पकड़ा, लेकिन गाय खींचकर भाग गयी और गोपाल कुएं में गिर गया. आवाज सुनकर हम लोग दौड़े. पहले बांस गिरा कर निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं निकल सका, उसके बाद पुलिस को सूचना दी और ग्रामीणों के सहयोग से काफी कोशिश के बाद लोगों के सहयोग से उसे निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मेयर और मेयर प्रतिनिधि संजय कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
