नया बिहार रचने को नई पहचान के साथ तेघड़ा है तैयार, फुटबॉल महाकुंभ का हुआ शानदार आगाज

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत महिला फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत आज सुबह सात बजे से तेघड़ा अनुमंडल के यमुना भगत स्टेडियम बरौनी गांव में फ्लैग में हुई.

By AMLESH PRASAD | May 5, 2025 10:32 PM

तेघड़ा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत महिला फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत आज सुबह सात बजे से तेघड़ा अनुमंडल के यमुना भगत स्टेडियम बरौनी गांव में फ्लैग में हुई. मैच के साथ ही पूरे शहर में खेलोत्सव जैसा वातावरण बन गया. खिलाड़ियों की ऊर्जा, दर्शकों का उत्साह और प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया. रोमांचक मुकाबला में झारखंड की एकतरफा जीत झारखंड की टीम ने पहले मैच में राजस्थान को 8-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पूरे मैच के दौरान दर्शकों की तालियों और जयघोष ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. झारखंड की तेज आक्रमण शैली और सटीक पासिंग ने खेल को देखने योग्य बना दिया. मैदान पर अनुशासन और उत्सव का माहौल था.

वार्मअप करते और रणनीति बनाते दिखे दोनों टीम के खिलाड़ी और कोच : सुबह से ही स्टेडियम में खिलाड़ियों का वार्मअप, कोचों की रणनीति बैठकें और दर्शकों का उमड़ता हुजूम पूरे आयोजन को ऊर्जावान बनाता रहा. सुरक्षाबलों की सजगता प्रशंसनीय रही. सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी पूरा स्टेडियम हाइ-रिजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया है. कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी. सुरक्षा बलों की तीन स्तरीय व्यवस्था, महिला पुलिस की तैनाती, और ट्रैफिक कंट्रोल ने आयोजन को व्यवस्थित बनाये रखा. प्रशासनिक उपस्थिति और उत्साहवर्धन इस ऐतिहासिक आयोजन में डीएम तुषार सिंगला स्वयं दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहे और खिलाड़ियों के खेल को सराहा. उन्होंने कहा तेघड़ा को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा. साथ ही डीडीसी बेगूसराय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी पूरे समय आयोजन स्थल पर उपस्थित रहे और व्यवस्था की निगरानी करते रहे. दूरदर्शन द्वारा लाइव कवरेज, प्रिंट और डिजिटल मीडिया की उपस्थिति ने आयोजन को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया. कई चैनलों ने खिलाड़ियों और दर्शकों के लाइव इंटरव्यू किया. मीडिया प्रतिनिधियों ने स्टेडियम की सजावट, दर्शकों के जोश और सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की. एक स्थानीय छात्रा ने कहा हमने आज तक इतना सुंदर स्टेडियम और उत्साह नहीं देखा था. यह हमारे लिए गर्व की बात है. एक अभिभावक बोले कि बच्चों को प्रेरणा देने के लिए इससे अच्छा अवसर और कुछ नहीं हो सकता.

एसडीएम तेघड़ा राकेश कुमार ने समस्त स्थानीय नागरिकों से यमुना भगत स्टेडियम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आगे के मैचों को देखने और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा यह आयोजन तेघड़ा की गरिमा और पहचान को राष्ट्रीय मंच पर स्थापित करने का अवसर है. नागरिकों की भागीदारी ही इसकी सफलता की असली कुंजी है.

तेघड़ा के इतिहास में सुनहरे पन्ने में दर्ज हो गया है पांच मई, 2025 का यह दिन : यमुना भगत स्टेडियम अब खेल प्रतिभाओं की नई पहचान बनकर उभरा है. खिलाड़ियों का जोश, दर्शकों का साथ और प्रशासन का समर्पण इस आयोजन को एक प्रेरणादायक अनुभव बना रहे हैं. यदि आपने अभी तक स्टेडियम का रुख नहीं किया, तो देर न करें आइए और बनिए भारत के इस खेल महाकुंभ के साक्षी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है