Begusarai News : पोखर में नहाने के दौरान डूबने से किशोरी की मौत

शेरपुर सहलोरी गांव स्थित सार्वजनिक पोखर में मंगलवार दोपहर को नहाने के दौरान करीब 15 वर्षीय किशोरी राजनंदनी कुमारी की मौत हो गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 29, 2025 10:15 PM

भगवानपुर. थाना क्षेत्र के शेरपुर सहलोरी गांव स्थित सार्वजनिक पोखर में मंगलवार दोपहर को नहाने के दौरान करीब 15 वर्षीय किशोरी राजनंदनी कुमारी की मौत हो गयी. मृतक, रामप्रसाद राम की इकलौती बेटी और आठ भाई-बहनों में सबसे छोटी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण आनन-फानन में पोखर में कूद कर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. लोगों ने घंटों मशक्कत कर किशोरी को पोखर से बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर फैल गई. मृतक की मां राम सोमारी देवी इलाज के लिए कोलकाता गयी हुई हैं. एसआइ महेश प्रसाद और अमरदान तिग्गा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा. पूर्व प्रखंड प्रमुख कृष्ण कुमार राय, महेश यादव, रामाश्रय यादव, मुकेश राय, संजय राय और दीपक कुमार ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक एवं सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है