शिक्षकों को सीबीएसइ की नयी शिक्षा नीति के प्रावधानों की दी गयी जानकारी
रविवार को बरौनी महमाना नॉलेज हेरिटेज प्लस टू स्कूल में सीबीएसइ सीओइ का एक-दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
बरौनी. रविवार को बरौनी महमाना नॉलेज हेरिटेज प्लस टू स्कूल में सीबीएसइ सीओइ का एक-दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम रविवार को सीबीएसई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तत्वावधान में एकदिवसीय विशेष शिक्षक प्रशिक्षण था. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान करना तथा शिक्षकों को इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सक्षम बनाना था. कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 60 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के मेंटर एमएनएनआईटी इलाहाबाद डॉ बसंत कुमार, सीबीएसइ रिसोर्स पर्सन गणेश कुमार सिंह, अनमोल कुमार दुबे व विद्यालय की प्राचार्या मीनाक्षी भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी सहयोग की जिम्मेदारी विद्यालय के शिक्षक माधव सिंह राजपूत एवं अर्पित मिश्रा ने निभायी. पूरे कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम सिंह ने किया. ट्रेनिंग सत्र का समापन विद्यालय प्रबंधक राजीव कमल सिन्हा ने किया. वहीं कार्यक्रम उपरांत धन्यवाद ज्ञापन स्कूल इंचार्ज गौरव मिश्रा ने किया. मौके पर विद्यालय निदेशक यशवंत कुमार ने कहा शैक्षणिक सुदृढ व्यवस्था से ही समाज और देश को विकसित बनाया जा सकता है मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
