टीएलएम को उत्कृष्ट बनाने पर शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
सीआरसी अकहा ररिऔना में टीएलएम मेला का आयोजन सोमवार को किया गया. इसका उद्घाटन संकुल समन्वयक रमण झा, संचालक सरोज कुमार महतो ने किया.
नावकोठी. सीआरसी अकहा ररिऔना में टीएलएम मेला का आयोजन सोमवार को किया गया. इसका उद्घाटन संकुल समन्वयक रमण झा, संचालक सरोज कुमार महतो ने किया. निर्णायक मंडल में बीआरपी अमित कुमार, नवनीत कुमार एवं शिक्षक पंकज कुमार जायसवाल थे. इस दौरान प्रतिभागी शिक्षकों ने अपने-अपने प्रदर्श प्रस्तुत किया. दीक्षा श्रीवास्तव ने रक्त के दोहरे परिसंचरण, समर सीरीन ने एसीटी एपीजे अब्दुल कलाम, सरिता कुमारी हारमोनियम, इंदु कुमारी यौगिक सूत्र, नवनीता कुमारी क्रिया वचन, अवनीश कुमार क्विज बोर्ड फार्मूला, मनीष कुमार कंज्यूमर राइट्स, दीपक कुमार वायुमंडल की परतें, अभिमन्यु कुमार ज्वालामुखी, राहुल कुमार राज्य एवं राजधानी, ज्योति राजा वर्षा जल संग्रह से खेती, अर्चना कुमारी विलोम शब्द संज्ञा रोमन नंबर,अजीत कुमार चुंबक, दांत के प्रकार हमारा जंगल, अमरजीत कुमार वचन कोण के प्रकार, निर्मला सिंह पर्यायवाची शब्द आदि के प्रदर्शनी लगायी. इसमें उत्कृष्ट टीएलएम बनाने वाले माध्यमिक विद्यालय अकहा ररिऔना के दीक्षा श्रीवास्तव, समर सीरीन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गम्हरिया के ज्योति राजा, अजीत कुमार एवं अर्चन कुमारी को प्रखंड स्तरीय टीएलएम में भाग लेने के लिए चयनित किया गया. उपस्थित निर्णायक मंडल के सदस्यों ने उत्कृष्ट टीएलएम बनाने वाले प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसमें संकुल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गम्हरिया, उत्क्रमित विद्यालय अकहा ररिऔना, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मजनूपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय गरही के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
