जरूरतमंद बच्चों के बीच मिठाई व पाठ्य सामग्री का हुआ वितरण
दीपावली का पर्व खुशियों और प्रकाश का प्रतीक माना जाता है.
बेगूसराय. दीपावली का पर्व खुशियों और प्रकाश का प्रतीक माना जाता है. इसी भावना को साकार करते हुए साई की रसोई की ओर से जरूरतमंद बच्चों के बीच दीवाली का सामान एवं पाठ्य सामग्री का वितरण जिले के तीन अलग-अलग भागों वीरपुर प्रखंड के बरैयपुरा में लगभग 200 बच्चों के बीच,डुमरी के मुसन टोल में 100 बच्चों तथा मध्य विद्यालय बरैठ,बेगूसराय में 180 बच्चों के बीच किया गया. इस पहल का उद्देश्य उन बच्चों और परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लाना था जो आर्थिक कारणों से त्योहारों की खुशियों से वंचित रह जाते हैं।सभी स्थानों पर बच्चों में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला. साई की रसोई के खाद्य मंत्री पंकज कुमार ने बताया कि विगत छह वर्षों से रसोई के द्वारा जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराना,राहत कार्य और जरूरतमंद बेटियों की शादी में सहयोग जैसी गतिविधियां निरंतर की जाती रही हैं. दीपावली पर सामग्री वितरण का यह कार्यक्रम संस्था की वार्षिक सेवा गतिविधियों में से एक है. साई की रसोई के सदस्य सुमित कुमार ने बताया कि दीपावली केवल घरों में दीप जलाने का पर्व नहीं, बल्कि समाज में प्रेम और उम्मीद की रोशनी फैलाने का अवसर है. इसी भावना के तहत बच्चों को मिठाइयाँ, दीप, मोमबत्तियाँ,पटाखे, साथ ही कॉपियाँ, किताबें, पेंसिल,रबड़, कटर प्रदान किया गया. प्रवीण कुमार ने कहा कि बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखकर संतोष और आनंद की अनुभूति हुई. गौरव मित्तल व ज्ञानी सिंह ने कहा कि दीपावली का वास्तविक अर्थ तभी पूर्ण होता है जब समाज के सभी वर्गों तक उजाला और खुशी पहुंच सके. आयोजन के अंत में प्रभाकर प्रताप सिंह,अभिषेक,राघव ने कहा कि आगे आने वाले वर्षों में भी इस प्रकार के कार्यों को निरंतर जारी रखा जाएगा ताकि समाज के प्रत्येक कोने तक खुशियाँ और उम्मीद की रोशनी पहुंच सके. कार्यक्रम में गौरव मित्तल, सुमित कुमार, प्रवीण कुमार, आहान गुप्ता, अंकित, सौम्या, अभिषेक, राघव, प्रभाकर प्रताप सिंह, रंजन की भूमिका सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
