विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा महादलित बस्ती सूजा में खेलो भारत के जिला संयोजक प्रेम कुमार के नेतृत्व में मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
बेगूसराय. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा महादलित बस्ती सूजा में खेलो भारत के जिला संयोजक प्रेम कुमार के नेतृत्व में मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर इस बस्ती के 500 लोगों के बीच समरसता का गीत एवं समरस भारत समर्थ भारत के विषय में चर्चा सत्र आयोजित किया गया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग समरसता प्रमुख प्रेम शंकर ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व समरसता का आधार है. जिस प्रकार एक साथ मीठा गुड़ , उजाला तिल, काला तिल, चुरा एवं विभिन्न प्रकार के अनाज एक मजबूत व्यंजन बनने के लिये एक साथ आ जाते हैं, उसी प्रकार से विकसित एवं समर्थ भारत बनने के लिये समाज के सभी अंग को एक साथ आना पड़ेगा. मकर संक्रांति के अवसर पर हम यह प्रण लें कि हमारे बच्चे नियमित रूप से विद्यालय जाएंगे हम सभी शिक्षा के प्रति सजग रहेंगे एवं किसी भी परिस्थिति में अपने धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिये अडिग रहेंगे. प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आज का समय विज्ञान का समय है किंतु समाज का एक धरा आज भी पिछड़ा जा रहा है. ऐसी स्थिति में विद्यार्थी परिषद इस समाज को लक्षित कर कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है ताकि उनका भी सर्वांगीण विकास हो सके. प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी एवं विभाग प्रमुख डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ही वह छात्र संगठन है जो पर्व को समाज के बीच में समरसता के माध्यम से मनाती है. यह हमारे कार्य पद्धति का अनूठा उदाहरण है. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मिलन कुमार एवं स्वयंसेवक समाजसेवी अतुल अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन के माध्यम से सामाजिक समरसता धरातल पर उतरती है. ऐसी गतिविधियों में हम सभी हमेशा साथ रहेंगे. नगर मंत्री अजीत कुमार एवं जिला मीडिया संयोजक अमन कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता युवा पखवाड़ा के अवसर पर लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. हम समाज और राष्ट्र के लिए जीने वाले संगठन है. सोशल मीडिया संयोजक मनीष कुमार एवं कार्यकर्ता सचिन कुमार ने उपस्थित महिलाओं को उनके पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्व के बारे में बताया. इस अवसर पर स्थानीय समाजसेवी मंटून मिश्रा, वार्ड सदस्य जितेंद्र सदा, भगत सदा, विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता हर्ष कुमार कोऑपरेटिव कॉलेज इकाई अध्यक्ष अभिषेक कुमार, खेलो भारत संयोजक प्रेम कुमार, सुमित चौरसिया, रिशु कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
