begusarai news : सुरक्षा, स्वच्छता व प्रकाश व्यवस्था को करें सुदृढ़ : सुमन कुमार

begusarai news : बरौनी स्टेशन का अपर मंडल रेल प्रबंधक ने किया निरीक्षण

By SHAILESH KUMAR | October 30, 2025 9:56 PM

बरौनी. पूर्व-मध्य रेल सोनपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक सुमन कुमार तांती द्वारा मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बरौनी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर स्वच्छता व्यवस्था, होल्डिंग एरिया, मेडिकल सुविधाएं, एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन), पेयजल व्यवस्था, प्रतीक्षालयों एवं प्लेटफॉर्म की साफ-सफाई का विस्तृत अवलोकन किया. निरीक्षण के क्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री तांती ने स्टेशन परिसर में सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था एवं स्वच्छता को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिये. उनके द्वारा स्टेशन पर उपलब्ध मेडिकल सहायता केंद्र का भी निरीक्षण किया गया और आपात स्थिति में तत्पर सेवाएं सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने डिजिटल मशीनों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए यात्रियों को डिजिटल माध्यम से टिकट प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने पर बल दिया. साथ ही होल्डिंग एरिया एवं प्रतीक्षालयों में आरामदायक वातावरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन पर मौजूद रेलकर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि बरौनी स्टेशन सोनपुर मंडल का एक प्रमुख जंक्शन है. सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मिलकर इसे और अधिक स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुविधाजनक बनाने की दिशा में सतत प्रयास करें. निरीक्षण दल में मंडल के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित जानकारियां साझा की एवं सुधार के सुझाव दिये. इस दौरान बरौनी जंक्शन पर साफ-सफाई एवं सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है