Begusarai News : नसबंदी सुरक्षित, सरल और स्थायी गर्भनिरोधक उपाय
जीडी कॉलेज के सेहत केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चल रहे पुरुष नसबंदी पखवारा के अवसर पर सोमवार को कॉलेज परिसर में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया.
बेगूसराय. जीडी कॉलेज के सेहत केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चल रहे पुरुष नसबंदी पखवारा के अवसर पर सोमवार को कॉलेज परिसर में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान का उद्देश्य पुरुषों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना और यह संदेश देना था कि परिवार नियोजन केवल महिलाओं की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि पुरुषों की समान भागीदारी भी आवश्यक है. अभियान के दौरान सेहत केंद्र की नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट एक की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सहर अफरोज ने पुरुष नसबंदी (वासेक्टॉमी) के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नसबंदी एक सुरक्षित, सरल और स्थायी गर्भनिरोधक उपाय है, जिसमें किसी प्रकार की गंभीर जटिलता नहीं होती और यह पुरुषों की कार्यक्षमता पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं डालती. राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट दो के कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश कुमार ने आधुनिक तकनीक से की जाने वाली नॉन-स्केल्पल वासेक्टॉमी की प्रक्रिया समझायी. उन्होंने बताया कि इसमें टांके नहीं लगते और मरीज कुछ ही समय में सामान्य जीवन में लौट सकते हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नसबंदी के बाद पुरुष का स्वास्थ्य, शक्ति या कार्य करने की क्षमता प्रभावित नहीं होती, जो समाज में प्रचलित एक बड़ी भ्रांति है. जागरूकता अभियान के दौरान पियर एडुकेटर सुमित कुमार ने सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि और सुविधाओं की जानकारी दी, ताकि लोग निःसंकोच इस सेवा का लाभ उठा सकें. अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक पुरुषों को इस मुहिम से जोड़कर जनसंख्या स्थिरता और स्वस्थ समाज के लक्ष्य को साकार करना है. स्वयंसेवक अजित कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में फैली भ्रांतियों को दूर कर पुरुषों को जिम्मेदार परिवार नियोजन के लिए प्रेरित किया जाएगा. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे सही जानकारी का प्रचार करें और स्वस्थ, खुशहाल परिवार के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं. कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र सहनी, प्रोफेसर अभिषेक कुमार, स्वयंसेवक अजित कुमार, सुमित कुमार, फलक, प्रिंस केसरी, बिक्रम राठौर, अभिनव, शाहनाज, यासमीन, उज्ज्वल, लक्की, शिवानी, प्रियांशु, अभिषेक कुमार, आशीष सत्यम, निखिल, ऋतिक, नीतीश कुमार, फरहत सुल्ताना, राबिया खानम, प्रेम सहित अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
