शिविर में कर्मी रहे नदारद, लाभार्थियों ने किया हंगामा

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोख्तियारपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन परिसर में निर्धारित तिथि के अनुसार लगाये गये शिविर में ससमय कर्मी की उपस्थिति नहीं होने के कारण लाभार्थियों ने हो-हंगामा किया.

By MANISH KUMAR | December 10, 2025 9:44 PM

भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोख्तियारपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन परिसर में निर्धारित तिथि के अनुसार लगाये गये शिविर में ससमय कर्मी की उपस्थिति नहीं होने के कारण लाभार्थियों ने हो-हंगामा किया. बताते चलें कि उक्त पंचायत सरकार भवन परिसर में राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा के आदेश के आलोक में मुखिया द्वारा शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें समयानुसार अधिकांश कर्मी उपस्थित नहीं हुए, जिससे आक्रोशित लाभार्थियों ने पंचायत के कर्मियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए उक्त पंचायत के पंचायत सचिव को तबादला करने की मांग प्रशासन से की. इसको लेकर मुखिया प्रतिनिधि राहुल कुमार ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता नंदन चौधरी आदि ने कहा कि इस पंचायत में प्रतिनियुक्त किये गये पंचायत सचिव ससमय पंचायत में समय नहीं देते हैं. जिसके कारण पंचायत के लोगों को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र भी समय से नहीं बन पाता है. साथ ही पंचायत का विकास कार्य भी बाधित है. इनलोगों ने स्थायी पंचायत सचिव प्रतिनियुक्त करवाने की मांग जिला प्रशासन से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है