आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए दी गयी विशेष ट्रेनिंग

मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखरी में आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण क़ो लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में विशेष ट्रेनिंग दी गयी.

By MANISH KUMAR | May 6, 2025 10:06 PM

बखरी. मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखरी में आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण क़ो लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में विशेष ट्रेनिंग दी गयी. जिसमें प्रखंड की सभी सीएचओ, एएनएम,एएनएम आर,आशा एवं आशा फेसिलिटेर अन्य कर्मी शामिल थे. वही ट्रेनिंग में कर्मियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत कम से कम 200 कार्ड प्रति दिन बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.साथ ही विशेष कैंप चकहमीद पंचायत में तीन स्थानों पर लगाया जायेगा. जिसमें तीन डाटा ऑपरेटर कार्य स्थल पर तैनात रहेंगे.

अगले दो दिनों में 2500 कार्ड बनाने का निर्देश

अगले दो दिनों में कम से कम 2500 कार्ड बनाये जा सके,इसके लिए स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार व बीसीएम रतन कुमार के द्वारा सभी आशा, आशा फेसिलिटेटर, एएनएम, सीएचओ क़ो निर्देशित किया गया. उक्त प्रशिक्षण में जिले से आए संचारी रोग पदाधिकारी सह आयुष्मान भारत बखरी के नोडल पदाधिकारी डॉ राजू कुमार, आयुष्मान जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रभात कुमार के द्वारा ट्रेनिंग एवं कैंप का निरीक्षण किया गया. जिसमें इन अधिकारियों के द्वारा आम नागरिकों से आयुष्मान कार्ड निर्माण में सहयोग करने के लिए अपील की गयी है. मौके पर बीएमइए बेबी तररन्नुम, रणधीर कुमार, प्रभात कुमार, कमलेश कुमार आदि उपस्थिति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है