पिता की डांट के बाद घर से भागा पुत्र, आरपीएफ ने बेगूसराय स्टेशन से किया बरामद

पिता ने जब अपने पुत्र को पढ़ाई करने के लिये डांट लगायी, तो पुत्र घर छोड़ कर ही भाग गया.

By MANISH KUMAR | October 31, 2025 10:27 PM

बेगूसराय. पिता ने जब अपने पुत्र को पढ़ाई करने के लिये डांट लगायी, तो पुत्र घर छोड़ कर ही भाग गया. घर से भागे बच्चे को अकेले बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर घूमते देख आरपीएफ ने अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की. इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि बेगूसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर सुबह में एक लड़का अकेले घूमते हुए दिखाई दिया. उसे रोककर ड्यूटी में तैनात एसआई संजय कुमार सहनी ने उस लड़के से पूछताछ शुरू किया. बच्चें ने अपना नाम ऋषभ राज उर्फ गोलू कुमार ,उम्र 11 वर्ष, पिता पंकज यादव एवं घर सिमरी बख्तियारपुर जिला- सहरसा बताया. जिसके बाद उस बच्चें को थाना पर लाकर रखा गया. इसकी सूचना उसके पिता पंकज यादव के मोबाइल नंबर 7631835556 पर दी गयी. सूचना पाकर बच्चों के पिता पंकज यादव के चचेरे भाई विवेक कुमार थाना पर आए और बताएं कि उनके पिता के डांटने पर यह लड़का घर से भाग गया था. जिसके बाद सूचना सीडब्ल्यूसी को दी गई. सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन लता के निर्देशानुसार आवश्यक सत्यापन व पहचान के बाद बच्चे को उसके चाचा विवेक कुमार सुपुर्द को किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है