बछवाड़ा में एनएच-28 पर सड़क दुर्घटनाओं में छह लोग घायल
थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में आधे दर्जन लोग घायल हो गये.
बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में आधे दर्जन लोग घायल हो गये. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया गया. चिरंजीवीपुर गांव के समीप एन एच 28 पर अनियंत्रित बाइक पलटने से बाइक चालक समेत सवार दो लोग घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से एनएचआई के एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घायल की पहचान बेगूसराय जिले के बेगूसराय निवासी कामदेव शर्मा का पुत्र अमित कुमार व रविन्द्र सिंह का पुत्र राज कुमार सिंह के रूप में किया गया. घायल ने बताया कि हम अपने बाइक से अपने घर बेगूसराय से दलसिंहसराय अपने काम से जा रहे थे. चिरंजीवीपुर गांव के समीप अचानक बाइक के छक्के में गड़बड़ी आने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया और हम दोनों घायल हो गये. वही दूसरी घटना रसीदपुर पंचायत के सुल्ताना वाहा के समीप अनियंत्रित मालवाहक पीअकप वाहन पलटने से पिकअप पर सवार चार महिलाएं घायल हो गयी. घटना की सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया. घायल की पहचान मुंगेर बाजार निवासी गिरधर महतो की पत्नी कुंती देवी,बाबू महतो की पत्नी रूणा देवी, शत्रुघ्न महतो की पत्नी मुर्ति देवी व बासुकी महतो की पत्नी दुखनी देवी के रूप में की गयी है. घायल ने बताया कि हमलोग दलसिंहसराय सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर मुंगेर जा रहे थे. इसी दौरान रसीदपुर सुल्ताना वाहा के समीप एनएच 28 पर पिअकप वाहन पैम्चर हो गया और अनियंत्रित होकर पलट गया. जिस कारण हम चारों घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
