Begusarai News : शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बना खंडहर, दुकानदारों की उम्मीदें टूटीं

भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में लगभग पांच वर्ष पूर्व लाखों रुपये की लागत से बना शॉपिंग कॉम्प्लेक्स उपेक्षा का प्रतीक बन गया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 9, 2025 10:07 PM

भगवानपुर. प्रखंड मुख्यालय परिसर में लगभग पांच वर्ष पूर्व लाखों रुपये की लागत से बना शॉपिंग कॉम्प्लेक्स उपेक्षा का प्रतीक बन गया है. पंचम राज्य वित्त आयोग पंचायत समिति अंश योजना संख्या 02/2019-20 के तहत 29 लाख 97 हजार रुपये की लागत से इसका निर्माण कराया गया था. उस समय दिवंगत विधायक रामदेव राय ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास किया था. उम्मीद थी कि इसके बनने से स्थानीय दुकानदारों को स्थायी रोजगार मिलेगा और बाजार व्यवस्थित रूप से विकसित होगा, लेकिन जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण आज तक इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का आवंटन नहीं हो सका है. 14 कमरों वाले इस भवन के दरवाजे अभी तक बंद हैं और परिसर की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. दीवारों पर दरारें पड़ गयी हैं, प्लास्टर झड़ने लगा है और कॉम्प्लेक्स जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच गया है. स्थानीय लोग कहते हैं कि अगर जल्द ही इस भवन का उपयोग शुरू नहीं किया गया तो यह खंडहर या ‘भूत बंगला’ में तब्दील हो जायेगा. सड़क किनारे अस्थायी दुकानें चलाने वाले दुकानदारों में निराशा स्पष्ट दिखाई दे रही है. उनका कहना है कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनने से उन्हें स्थायी जगह मिलने की उम्मीद थी, लेकिन अब वह सपना अधूरा रह गया है. इससे न केवल स्थानीय व्यापार प्रभावित हुआ है बल्कि सरकारी राजस्व का भी नुकसान हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है