बीहट बाजार में अतिक्रमण हटाने का विरोध, दुकानदारों ने जतायी आपत्ति
बीहट बाजार में बुधवार को प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान गतिरोध उत्पन्न होने से शहीद स्मारक के समीप माहौल तनावपूर्ण हो गया.
बीहट. बीहट बाजार में बुधवार को प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान गतिरोध उत्पन्न होने से शहीद स्मारक के समीप माहौल तनावपूर्ण हो गया. वर्षों से अवैध रूप से लगी दुकानों को हटाने पहुंची टीम का स्थानीय दुकानदारों और कुछ लोगों ने विरोध किया. हालांकि दो बुलडोजर बीहट चांदनी चौक से बीहट शहीद स्मारक स्थल तक चलाया गया. जब कॉ चन्देश्वरी प्रसाद सिंह द्वार के पास बुलडोजर एक्शन होते ही पूर्व विधायक रामरतन सिंह, एटक नेता प्रह्लाद सिंह, रामकृष्ण, राकेश कुमार, श्रवण कुमार सहित बड़ी संख्या में मौजूद अन्य लोगों ने बीहट बाजार में आगे अतिक्रमण मुक्त कराने पर रोक लगाने को लेकर अड़ गए. कई दुकानदारों ने कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए इसे अचानक और मनमाना बताया.जिसके बाद अतिक्रमण बंद कराने को लेकर शहीद स्मारक स्थल परिसर में पूर्व विधायक रामरतन सिंह के नेतृत्व में कार्यपालक पदाधिकारी अवनीश कुमार, एफसीआइ थानाध्यक्ष विनीत कुमार के साथ वार्ता हुई. कहा गया कि बीहट बाजार में दो दिन रुक जाया जाय.जो लोग अतिक्रमण किए हुए हैं वो खाली करेंगे.दो दिन के अंदर बीहट बाजार में सड़क की भूमि का पैमाइश करवाकर जगह को चिन्हित कराया जायेगा.उसके उपरांत ही जगह को अतिक्रमणमुक्त किया जा सकेगा.पूर्व विधायक ने कहा सरकार का काम होता है बसाना,विध्वंस करना नहीं. हालांकि पूर्व विधायक के द्वारा अतिक्रमण अभियान कार्य को दो दिन तक रोके जाने के बाद अभियान रुक गया. नगर कार्यपालक पदाधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि सीमांकन के बाद फिर से बीहट बाजार सहित अन्य एनएच-31 सड़क पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि चेतावनी पिछले सप्ताह ही जारी कर दी गयी थी और सभी अवैध दुकानों को स्वेच्छा से हटाने के लिए कहा गया था. बावजूद इसके कई लोगों ने आदेश की अनदेखी की, जिसके बाद कार्रवाई करना मजबूरी बन गया.वहीं एक ओर इस कार्रवाई से आम लोग खुश थे, तो दुकानदारों में मायूसी छा गयी है.बीहट में चलाए गए इस अभियान को लेकर आम नागरिकों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली.कुछ लोग प्रशासन की इस कार्रवाई को सराहनीय कदम मान रहे हैं, क्योंकि इससे शहर में आवागमन सहित अन्य समस्या दूर होगी.वहीं प्रभावित दुकानदारों का कहना है कि उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था देने के बाद ही कार्रवाई की जानी चाहिए थी. अचानक दुकानों को गिरा देने से उनके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुटे रहे और पूरे घटनाक्रम को देखने के लिए भीड़ लगी रही.प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई शहर के विकास और जनहित में की गयी है. इस दौरान स्वच्छता पदाधिकारी प्रदीप कुमार, सीटी मनैजर चांदनी कुमारी, मो नदीम, प्रवीण कुमार, नीरज कुमार, एफसीआई थाना के एएसआई अभिषेक कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
