Begusarai News : शारदीय नवरात्र शुरू, आज मां ब्रह्मचारिणी की पूजा

कलश स्थापना के साथ ही जिले में शारदीय नवरात्र की शुरुआत सोमवार को भक्तिमय माहौल में हुई.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 22, 2025 10:27 PM

बेगूसराय. कलश स्थापना के साथ ही जिले में शारदीय नवरात्र की शुरुआत सोमवार को भक्तिमय माहौल में हुई. ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर तक श्रद्धालुओं ने विधिवत कलश स्थापना कर मां दुर्गा की प्रथम रूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की. मंगलवार को भक्त मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करेंगे. अहले सुबह से ही पूजा समितियों में चहल-पहल देखी गयी. श्रद्धालु वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना कर दुर्गा सप्तशती का पाठ करते दिखे. संध्या आरती और प्रसाद वितरण के साथ पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. बेगूसराय शहर में लगभग पचास से अधिक दुर्गा पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडाल और तोरण द्वार के निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. विष्णुपुर, टाउनशिप, स्टेशन रोड लहेरी धर्मशाला, मरवाड़ी मुहल्ला और गौशाला रोड के तोरण द्वार हर वर्ष आकर्षण का केंद्र होते हैं. इस वर्ष भी इन जगहों पर भव्य सजावट की जा रही है. कलाकार दिन-रात प्रतिमा निर्माण में जुटे हुए हैं. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर टाउनशिप और बीएमपी परिसर में विशेष तैयारी की जा रही है. इसमें सीआइएसएफ और बीएमपी की भूमिका अहम रहती है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. बलिया नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी दुर्गा स्थान, शीतला स्थान, सत्तीचौड़ा, सेरनचक, लखमिनियां, उपरटोला, स्टेशन परिसर और धर्मशाला परिसर में भी पूजा और मेले का आयोजन किया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के गोखलेनगर, विष्णुपुर, तुलसीटोल, मीरअलीपुर, मिर्जापुर, किशनपुर, सदानंदपुर और बड़ी बलिया में भी देवी प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं. कई जगहों पर स्थानीय कलाकारों द्वारा नाटकों का मंचन भी किया जायेगा. श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है