हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 10 घंटे समेत कई ट्रेनें लेट पहुंचीं

घना कोहरा और बढ़ती ठंड के बीच ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियो की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है.

By MANISH KUMAR | December 30, 2025 9:40 PM

बरौनी. घना कोहरा और बढ़ती ठंड के बीच ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियो की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. ट्रेन के विलंब और कैंसिल होने की स्थिति में यात्री और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के मौसम में कोहरों के बीच ससमय ट्रेनों का परिचालन को लेकर रेल विभाग के सारे वादे खोखले नजर आ रहे हैं और ट्रेन घंटो विलंब से चल रही है. मंगलवार 30 दिसंबर को भी घने कोहरे के कारण दर्जनों ट्रेन कई घंटा लेट है तो कुछ ट्रेनों को फरवरी तक कैंसिल कर दिया गया है. ट्रेन लेट की वजह से शीतलहरी और ठिठुरन भरी ठंड में यात्री और उनके परिजन का गंतव्य स्थान की ओर जाने के लिए ट्रेन के इंतजार में प्रतिक्षारत देखे गये. बरौनी जंक्शन पुछताछ केंद्र कर्मी ने ट्रेन परिचालन की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन नंबर 02563 बरौनी न्यू दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन 12 घंटे लेट, ट्रेन नंबर 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन 4 घंटे लेट, ट्रेन नंबर 12423 डिब्रूगढ़ न्यू दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे लेट, ट्रेन नंबर 13138 आजमगढ़ कोलकता एक्सप्रेस ट्रेन 5 घंटे लेट, ट्रेन नंबर 13022 रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 7 घंटे लेट, ट्रेन नंबर 13106 बलिया सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन 5 घंटे लेट, ट्रेन नंबर 09032 जयनगर उधना एक्सप्रेस ट्रेन 12 घंटे लेट, ट्रेन नंबर 13019 हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन 10 घंटे लेट, ट्रेन नंबर 18181टाटानगर थावे एक्सप्रेस ट्रेन 9 घंटे लेट एवं ट्रेन नंबर 63308 समस्तीपुर कटिहार पैसेंजर ट्रेन 03 घंटे लेट से चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है