छापेमारी में आर्म्स एक्ट समेत सात आरोपित किये गये गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने छापामारी कर आर्म्स एक्ट समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने छापामारी कर आर्म्स एक्ट समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने बताया कि बछवाड़ा थाना की पुलिस ने कादराबाद पंचायत के कादराबाद गांव में छापामारी के दौरान भोला पसवान के पुत्र मनीष कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर दिया उक्त आरोपी के खिलाफ बछवाड़ा थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है.वही चमथा एक पंचायत के लक्ष्मण टोल निवासी रामजी राय का पुत्र विवेक राय व स्वर्गीय राम नारायण राय का पुत्र शत्रुघ्न राय,चमथा दो पंचायत के चमथा चक्की में छापेमारी कर बालेश्वर महतो का पुत्र छत्तीस महतो तथा रानी एक पंचायत के नारेपुर पश्चिम में छापेमारी के दौरान स्व सहदेव यादव का पुत्र सोहन यादव, मोहन यादव व राजेश यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. उक्त सभी आरोपी से पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
