Begusarai News : बीआरसी में तीन दिवसीय समावेशी प्रशिक्षण का दूसरा बैच शुरू

प्रखंड संसाधन केंद्र में तीन दिवसीय गैर आवासीय समावेशी प्रशिक्षण के दूसरे बैच का उद्घाटन बीइओ अतहर हुसैन ने फीता काटकर किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 22, 2025 10:11 PM

चेरियाबरियारपुर. प्रखंड संसाधन केंद्र में तीन दिवसीय गैर आवासीय समावेशी प्रशिक्षण के दूसरे बैच का उद्घाटन बीइओ अतहर हुसैन ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर बीइओ ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे शिक्षकों से परिचय प्राप्त किया और प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे में अवगत कराया. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षकों को नि:शक्त बच्चों के साथ तत्परता और संवेदनशीलता से कार्य करना चाहिए. प्रशिक्षण में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को दो ग्रुप में विभाजित कर प्रशिक्षित किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण 22 से 24 दिसंबर तक संचालित किया जायेगा. प्रशिक्षक एवं प्रखंड साधन समावेशी शिक्षक राजेश कुमार एवं रंजन कुमार ने दिव्यांगताओं के प्रकार, दिव्यांगता की परिभाषा में बदलाव, असंरचना सुधार, गार्डियनशिप व्यवस्था, बेंचमार्क दिव्यांगता के लिए विशेष प्रावधान, शिक्षा सुधार और फंड प्रबंधन सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्देशों से अवगत कराते हुए दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की विशेषताओं पर भी शिक्षकों को जानकारी दी गयी. मौके पर प्रशिक्षु शिक्षक अशोक पासवान, मो ताहा, मो शाहजहां, संदीप कुमार, कुमारी अनिता आदि उपस्थित थे. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को सक्षम बनाना और दिव्यांग बच्चों की शिक्षा एवं समग्र विकास में उनका योगदान सुनिश्चित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है