एसडीएम ने पीएचसी में ओपीडी कक्ष व दवा भंडारण का लिया जायजा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के लिए तेघड़ा एसडीएम राकेश कुमार पहुंचे. जिससे स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया.

By MANISH KUMAR | November 29, 2025 9:52 PM

भगवानपुर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के लिए तेघड़ा एसडीएम राकेश कुमार पहुंचे. जिससे स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ओपीडी कक्ष, दवा भंडारण सहित मरीजों की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को स्वच्छता व समय की पाबंदी के साथ साथ अनुशासन बनाये रखने का निर्देश दिया. इस दौरान मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी का भी निरीक्षण एसडीएम के द्वारा किया गया. वर्ग कक्ष में जाकर बच्चों से पठन पाठन को लेकर जानकारी साझा किया. साथ ही प्रधानाध्यापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, सीओ रानू कुमार, पंसस प्रतिनिधि प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है