24 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की जांच शुरू

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिला भर के 24 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के इलाज की पूर्ण व्यवस्था अब सुचारू रूप से संचालित कर दी गयी.

By MANISH KUMAR | January 6, 2026 10:00 PM

बेगूसराय. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिला भर के 24 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के इलाज की पूर्ण व्यवस्था अब सुचारू रूप से संचालित कर दी गयी. ग्रामीण इलाकों व शहरी क्षेत्र की वैसी गर्भवती महिला जिनका घर प्रखंड मुख्यालय या जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पतालों से दूर हैं. अब इन महिलाओं के लिये उनके ही आसपास संचालित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज की सम्पूर्ण व्यवस्था कर दी गयी है. सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का यह पहल गर्भवती महिलाओं के हित के लिये है. प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के इलाज की दुरुस्त व्यवस्था करने के लिये यह कदम उठाया गया है. ताकि, गर्भवती महिला का गर्भावस्था के दौरान कम से कम 4 या उससे अधिक स्वास्थ्य जाँच किया जा सकें एवं जच्चा और बच्चा के मृत्यु दर को शून्य के करीब लाया जा सके.

सदर अस्पताल व अनुमंडलीय अस्पताल तक ही सीमित थी यह व्यवस्था

सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक यह सुविधा केवल जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही उपलब्ध थी. लेकिन, यह सुविधा अब अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर भी कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मातृ-शिशु मृत्यु दर को शून्य करने के लिए प्रयासरत है. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इस महत्वपूर्ण अभियान के विस्तार से महिलाओं को लंबी दूरी तय करने की आवश्यकता नहीं होगी और वे आसानी से नियमित जांच करवा सकेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है