नशामुक्त भारत बनाने का स्कूली बच्चों ने लिया संकल्प

प्रखंड के मालीपुर में गुरुवार को सीडीपीओ अनूप कुमार जयसवाल ने बाल विवाह से बचने के लिए लोगों को शपथ दिलायी.

By MANISH KUMAR | November 27, 2025 9:20 PM

गढ़पुरा. प्रखंड के मालीपुर में गुरुवार को सीडीपीओ अनूप कुमार जयसवाल ने बाल विवाह से बचने के लिए लोगों को शपथ दिलायी. मौके पर केंद्र संख्या 85 की आंगनबाड़ी सेविका नीतू कुमारी, सहायिका राश रानी, पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक अजीत कुमार, ग्रामीण सोनी, सुनीता, कमली, घनश्याम पासवान, रिकेश पासवान, समेत दर्जनों महिला पुरुष मौजूद थे.डंडारी प्रतिनिधि के अनुसार गुरुवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटरमाला, डंडारी सहित विभिन्न विद्यालयों में बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया गया. प्रभारी एचएम प्रभा कुमारी एवं कुंदन कुमार के नेतृत्व में स्कूली बच्चों को बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलायी गयी. वहीं बुधवार को नशा मुक्ति एवं संविधान दिवस के अवसर पर कटरमाला, डंडारी सहित विभिन्न विद्यालयों के एचएम ने अपनी गरिमापूर्ण संबोधन प्रस्तुुत की तथा उनके नेतृत्व में बच्चों ने बैनर और पोस्टर के साथ उत्साहपूर्वक रैली निकाली. इस दौरान नशा मुक्ति पर ढेेर सारे नारे लगाये. बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता ,गीत-संगीत प्रतियोगिता का भव्य आयोजन भी किया गया. इस अवसर पर शिक्षक राहुल कुमार और शिक्षिका रूपा कुमारी ने नशा मुक्ति अभियान गीत प्रस्तुत किया. वहीं संविधान दिवस के पावन मौके पर बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता के जरिये संविधान निर्माता डाॅ. भीम राव अंबेडकर को श्रद्धापूर्वक याद किया. मंझौल/चेरियाबरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार देश की बेटी करे यही पुकार, बाल विवाह मुक्त हो परिवार जैसे जागरूकता संबंधी स्लोगन के साथ गुरुवार को विभिन्न प्राथमिक, मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बाल विवाह उन्मूलन के लिए छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई. जानकारी के अनुसार उक्त शपथ कार्यक्रम में बच्चों ने बाल-विवाह मुक्त परिवार के लिए सामाजिक बदलाव का संकल्प लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत कई विद्यालयों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के सभी बच्चे और शिक्षक एकत्रित होकर बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सामूहिक प्रयास करने का निर्णय लिया. वहीं प्रधानाध्यापक अपूर्व घोष, अरुण भारती, रामबाबू झा, अरुण कुमार सिंह, सरिता कुमारी, संजय कुमार सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है