संविदाकर्मियों के बीच एसबीआइ स्वास्थ्य बीमा कार्ड का हुआ वितरण

बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, पटना के द्वारा संविदा पर कार्यरत आइटी प्रबंधक, आइटी सहायक एवं कार्यपालक सहायकों को एसबीआइ स्वास्थ्य बीमा कार्ड का वितरण कार्यालय कक्ष में डीएम तुषार सिंगला ने किया.

By MANISH KUMAR | November 28, 2025 9:23 PM

बेगूसराय. बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, पटना के द्वारा संविदा पर कार्यरत आइटी प्रबंधक, आइटी सहायक एवं कार्यपालक सहायकों को एसबीआइ स्वास्थ्य बीमा कार्ड का वितरण कार्यालय कक्ष में डीएम तुषार सिंगला ने किया. समाज कल्याण की भावना के तहत बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी पटना द्वारा इन कर्मियों को एसबीआइ के माध्यम से पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया गया है. इस योजना का उद्देश्य कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना तथा आपात स्थिति में कैशलेस उपचार उपलब्ध कराना है. बीमा कार्ड की सहायता से लाभार्थी सूचीबद्ध अस्पतालों में पांच लाख तक का कैशलेस उपचार प्राप्त कर सकेंगे. डीएम ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को इस सुविधा का पूर्ण लाभ उठाने और स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि यह पहल संविदा कर्मियों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उन्हें स्वास्थ्य संबंधी आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने में सहायता प्रदान करेगा. उल्लेखनीय है कि जिले में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के एक आइटी मैनेजर, 17 आइटी सहायक तथा 86 कार्यपालक सहायक कार्यरत हैं. इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी आरटीपीएस एवं जिला स्थापना उप समाहर्त्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है