हैंडबॉल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में सारण, तो पुरुष वर्ग में पटना हुआ चैंपियन
बेगूसराय जिला के तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत दुलारपुर मठ तेघड़ा खेल मैदान में आयोजित 13 वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार की देर रात रोमांचक मुकाबला के बीच सम्पन्न हुआ.
तेघड़ा. बेगूसराय जिला के तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत दुलारपुर मठ तेघड़ा खेल मैदान में आयोजित 13 वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार की देर रात रोमांचक मुकाबला के बीच सम्पन्न हुआ. बेगूसराय के तेघड़ा दुलारपुर मठ खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के महिला वर्ग में सारण ने पटना को 11 – 04 गोल के अंतर से पराजित कर लगातार दूसरे वर्ष विजेता बन चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखा. जबकि पुरुष वर्ग में पटना ने बेगूसराय को 18 – 15 गोल के अंतर से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया. बालिका वर्ग में उपविजेता पटना रही जबकि तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से सीवान और बेगूसराय की टीम रही. पुरुष वर्ग में बेगूसराय की टीम उपविजेता बनी. जबकि तृतीय स्थान पर शेखपुरा एवं समस्तीपुर संयुक्त रूप से रहे. बेस्ट प्लेयर की ट्रॉफी सारण के रागिनी जबकि बेस्ट गोलकीपर पटना कि सोनाली को मिला. वहीं मुख्य अतिथि तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार ने विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया. वहीं उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खेल हमें एकताबद्धधरने और अनुशासित जीवन जीने की कला सिखलाता है. आप खेल से जुड़कर अपने भविष्य को संवार सकते हैं बशर्ते आपका किया गया प्रयास सही दिशा और इमानदारी से हो. कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव मुखिया काजी रसलपुर पंचायत प्रणव भारती ने किया. मौके पर तेघड़ा बीडीओ राकेश कुमार, बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, प्रखंड प्रमुख रामनरेश पासवान, बिहार हैंडबॉल के कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद एवं आयोजन समिति से जुड़े लोग मौजूद थे. बिहार हैंडबॉल संघ महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि 24 जिला से भागीदारी की वजह से मैच के लिए अतिरिक्त खेल मैदान की व्यवस्था की गई थी. मौके पर आयोजन समिति से जुड़े लोग एवं बिहार हैंडबॉल के तकनीकी पदाधिकारी का महत्वपूर्ण योगदान मिला. उन्होंने बताया कि महिला वर्ग सेमीफाइनल मुकाबला में सारण ने सिवान को 9 – 2, पटना ने बेगूसराय को 6 – 1 से पराजित कर फाइनल में पहुंची और फाइनल में सारण ने पटना को बेहद रोमांचक मुकाबले में हराकर महिला वर्ग की चैम्पियन बनी. वहीं बालक वर्ग में पटना ने शेखपुरा को 31 – 16 जबकि बेगूसराय ने समस्तीपुर को 11 – 3 गोल के अंतर से पराजित कर फाइनल में पहुंची. पटना ने फाइनल मुकाबला में पटना ने बेगूसराय को बेहद रोमांचक मुकाबला में हराया और पटना पुरुष वर्ग में चैम्पियन बना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
