लाखो स्टेशन के समीप आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

ट्रेनों पर पत्थर चलाए जाने के खिलाफ बेगूसराय आरपीएफ के द्वारा लाखो रेलवे स्टेशन के समीप गांवों में जागरूकता अभियान चलाया गया.

By MANISH KUMAR | May 13, 2025 10:23 PM

बेगूसराय. ट्रेनों पर पत्थर चलाए जाने के खिलाफ बेगूसराय आरपीएफ के द्वारा लाखो रेलवे स्टेशन के समीप गांवों में जागरूकता अभियान चलाया गया.आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक संजय कुमार एवं सहायक उप निरीक्षक श्रीनिवास कुमार द्वारा लाखों स्टेशन गांव के तरबन्ना में जाकर ग्रामीणों के जागरूक किया गया. इस अभियान में ग्रामीणों को बताया गया कि चलती गाड़ियों पर पत्थर चलाना, बिना वजह एसीपी ( वेकेम्प) करना एवं रेलवे लाइन के पास बेवजह घूमना इत्यादि रेल अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में आता है.

अवैध गतिविधि में शामिल लोगों पर आरपीएफ करेगी कार्रवाई

आरपीएफ प्रभारी ने स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुये कहा कि ऐसा गलत कार्यो में शामिल न हो अन्यथा अपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा. साथ ही ऐसी गलती करने वालों का पहचान कर गिरफ्तारी भी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि रेल को सुचारू रूप से चलने में आप रेल प्रशासन की मदद करे. रेल को सुरक्षित चलाने में आप सबकी भी जिम्मेदारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है