राजद का सामाजिक न्याय परिचर्चा संपन्न, मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प

राजद के बखरी विधानसभा क्षेत्र की रामपुर स्थित विवाह भवन में सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम के छठे दिन का आयोजन अत्यंत भव्य और सफल रहा.

By AMLESH PRASAD | May 12, 2025 10:35 PM

बखरी. राजद के बखरी विधानसभा क्षेत्र की रामपुर स्थित विवाह भवन में सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम के छठे दिन का आयोजन अत्यंत भव्य और सफल रहा. कार्यक्रम में सामाजिक न्याय,समरसता और समानता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गयी. आम जनता की भारी भागीदारी ने आयोजन को और भी प्रभावशाली बना दिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव ने सामाजिक न्याय की अवधारणा पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि जन आंदोलन का हिस्सा है. जिसे जन-जन तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है. वक्ताओं ने एक स्वर में सामाजिक न्याय के महत्व पर बल देते हुए इसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जतायी. उन्होंने कहा कि जब तक समाज के हर वर्ग को समान अवसर नहीं मिलेगा, तब तक सामाजिक समरसता अधूरी रहेगी. कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने वक्ताओं की बातों का समर्थन करते हुए सामाजिक न्याय की इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. वहीं विशिष्ट अतिथि विधायक रामविशुन सिंह उर्फ लोहिया, साहेबपुरकमाल के विधायक ललन यादव, राजद के प्रदेश महासचिव नारायण महतो, प्रदेश महासचिव मोहम्मद शब्बीर अंसारी, प्रदेश सचिव मनीषा प्रजापति तथा युवा राजद नेता संदीप यादव ने कार्यक्रम को संबोधित किया. साथ ही बखरी प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष हरेराम महतो, गुड्डू कुमार, मनोहर केसरी, सहदेव कुमार समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे. करेंट से युवक की मौत बेगूसराय. वीरपुर थाना क्षेत्र के रतनमन वभनगामा निवासी 44 वर्षीय महादेव पासवान की बिजली करेंट से मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त युवक खेती कार्य से बहियार गया हुआ था. इसी दौरान बिजली तार से स्पर्श होने के कारण उसकी जान चली गयी. सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है