मटिहानी से आरजेडी प्रत्याशी बोगो सिंह के पास है 9 करोड़ 40 लाख 28 हजार 560 रुपये की संपत्ति
बिहार विधानसभा चुनाव में मटिहानी से आरजेडी प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने अपने हलफनामा में 09 करोड़ 40 लाख 28 हजार 560 रुपये की संपत्ति बताया है.
बेगूसराय. बिहार विधानसभा चुनाव में मटिहानी से आरजेडी प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने अपने हलफनामा में 09 करोड़ 40 लाख 28 हजार 560 रुपये की संपत्ति बताया है. इनके पास कैश में 2.50 लाख रुपये है. जबकि शपथ पत्र में 2020-21 से 2024-25 तक 55 लाख 36 हजार 760 रुपये का इनकम बताया है. एसबीआई के बीआरसी ब्रांच में 09 लाख 45 हजार 819 रुपये जमा है. बोगो सिंह शेयर मार्केट में अलग-अलग कंपनी में पैसा लगाने का काम करते हैं. आइओसीएल में इन्होंने दो लाख 92 हजार के शेयर लिए हुए हैं. वहीं रिलायंस में 50 हजार का निवेश किया है. बजाज इंसोरेंस में 33 लाख 54 हजार 614 रुपये, पीएनबी कोमीडित लाइफ में 07 लाख 40 हजार रुपये इन्वेस्ट किये हैं. जबकि एलआइसी में 14 लाख 24 हजार 748 रुपये है. जबकि जमीन की बात करें तो बोगो सिंह को अमरौर एवं हर्रख मौजे में 06 करोड़ 98 लाख का 37,125 स्कोयर फिट कॉमर्शियल जमीन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
