छात्रों के बीच छठ व दीपावली पर्व की झांकी के साथ रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग विद्यालयों में शनिवार को छात्राओं के द्वारा दीपावली व लोक आस्था का पर्व छठ व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | October 18, 2025 10:00 PM

बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग विद्यालयों में शनिवार को छात्राओं के द्वारा दीपावली व लोक आस्था का पर्व छठ व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल रानी में लोक आस्था का महापर्व छठ एवं दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के डायरेक्टर अमित विक्रम ने किया. उन्होंने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ सनातनियों के लिए विशेष महत्व रखता है. इस पर्व को हम सभी आस्था, विश्वास व भक्तिमय माहौल के दौरान मनाते हैं. उन्होंने कहा कि छठ व दीपावली पर्व के अवसर पर इस पर्व में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न सामग्रियों का विद्यालय परिवार के निर्देश पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित मूर्ति, पेंटिंग, दीप समेत अन्य स्टॉल विद्यालय परिसर लगाया गया. जिसे आए हुए अभिभावकों ने ख़रीदा. कहा कि इस तरह का आयोजन से विद्यार्थियों में उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि छठ पर्व केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह जीवन, प्रकृति, समाज और संस्कृति को जोड़ने वाला उत्सव है. वहीं, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारेपुर के छात्राओं ने दीपावली के अवसर रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया. छात्रों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाएं जिसे शिक्षक समेत अविभावकों ने खुब सराहा. वही प्रधानाध्यापक मनोरंजन कुमार ने कहा कि विद्यालय के छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगोली बनायी गयी है. इसमें सबसे अच्छा रंगोली बनाने वाले छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर मौके पर शिक्षक शिद्धांत, गौतम, सचिन, गोपाल, विक्रम, धीरज, अवधेश, मुराद, रश्मि, ज्योति, लक्ष्मी, बबली, पुष्पम, रूबी, बबिता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है