कई मांगों के साथ बिहार किसान सभा का समाहरणालय पर धरना-प्रदर्शन

बिहार किसान सभा के द्वारा बेगूसराय समाहरणालय के समक्ष दक्षिणी गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया.

By AMLESH PRASAD | April 28, 2025 10:50 PM

बेगूसराय. बिहार किसान सभा के द्वारा बेगूसराय समाहरणालय के समक्ष दक्षिणी गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता किसान नेता रामाधार सिंह एवं मंच संचालन किसान प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने किया. धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए किसान सभा बिहार राज्य के नेता सह तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार हो या बिहार की सरकार दोनों सरका किसानों को उनका अधिकार देने में विफल हैं. सालों भर किसान कड़ाके की सर्दी, भीषण गर्मी व लू, मुस्लाधार बारिश, आंधी तूफान को झेल कर अन्न उपजाते हैं, लेकिन जब उन अन्नदाता किसान के अधिकार की बातें आती है सरकार उन्हें ना ही फसल क्षतिपूर्ति का मुआवजा देती है और ना ही उनको उनका हक देता है. उन्हीं हक और अधिकार के सवाल पर किसान सभा ने 26 अप्रैल को बिहार भर में आंदोलन किया और आज बेगूसराय के समाहरणालय पर प्रदर्शन हो रहा है. कार्यक्रम को किसान नेता रामाधार सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी, किसान नेता सुशील महतो, प्रताप नारायण सिंह, एआइएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा, जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार, टुनटुन दास, अनिल कुमार रमजान, प्रह्लाद सिंह, राजेश शर्मा बबलू सिंह ने भी संबोधित किया. तेघरा के विधायक राम रतन सिंह और किसान नेट रामाधार सिंह के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधि नौ सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी से मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है