Begusarai News : जिले में बढ़ते अपराध के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर जताया आक्रोश

Begusarai News : जिले में बढ़ते अपराध और पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था के खिलाफ माले द्वारा 17 मार्च से 23 मार्च तक चलने वाले अपराध विरोधी मार्च अभियान के तहत ब्लैक डे का आयोजन किया.

By MANISH KUMAR | March 18, 2025 9:41 PM

बेगूसराय. जिले में बढ़ते अपराध और पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था के खिलाफ माले द्वारा 17 मार्च से 23 मार्च तक चलने वाले अपराध विरोधी मार्च अभियान के तहत ब्लैक डे का आयोजन किया. इस दौरान शहर के पावर हाउस चौक से जेल गेट तक कार्यकर्ताओं ने हाथों में ब्लैक डे के बैनर लिए नारे लगाए और राहगीरों, आम नागरिकों, दुकानदारों एवं रिक्शा-ठेला चालकों को काला बिल्ला लगाकर अभियान के उद्देश्यों की जानकारी दी. पोखरिया में माले कार्यकर्ताओं ने एक बैठक आयोजित की, जिसमें इस आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया गया तथा बुधवार को सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर बढ़ते अपराध एवं जनसरोकार के मुद्दों को लेकर होने वाले धरना-प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया.

अपराध विरोधी अभियान का संदेश दिया

नगर निगम क्षेत्र के कई स्थानों तथख कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग इलाकों में घूम-घूमकर लोगों को काला बिल्ला लगाया और अपराध विरोधी अभियान का संदेश दिया.इस मुहिम का नेतृत्व विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग नेताओं ने किया, जिसमें कॉमरेड मालती श्रीवास्तव के नेतृत्व में लोहिया नगर, कॉमरेड सुरेश पासवान के नेतृत्व में पोखरिया, कॉमरेड कारे लाल यादव के नेतृत्व में नया टोला बाजीतपुर, कॉमरेड बीनो दास और कॉमरेड सुशीला देवी के नेतृत्व में पहाड़ीगाछी, कॉमरेड राजाराम आर्य के नेतृत्व में बाघा बाघी, कॉमरेड कैलाश प्रसाद महतो के नेतृत्व में नागदह, कॉमरेड अजय चौधरी के नेतृत्व में मुंगेरीगंज, कॉमरेड गजेन्द्र पंडित के नेतृत्व में लाखो तथा कॉमरेड मोहम्मद इप्तखार के नेतृत्व में खातोपुर समेत अन्य कई स्थानों पर अपराध विरोधी अभियान को संचालन किया गया. मौके पर माले के नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव ने कहा किन जिले में हाल के दिनों में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. हत्या, लूट, छिनतई और आपराधिक वारदातें आम हो गई हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है. अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जबकि प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. अपराधियों की गिरफ्तारी तो दूर, पुलिस कई मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने में भी लापरवाही बरत रही है.जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. पुलिस प्रशासन अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय आम लोगों को ही परेशान कर रहा है. आए दिन हो रही हत्याओं, लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं से जनता भय के साए में जी रही है. पुलिस और सरकार दोनों अपराध नियंत्रण में पूरी तरह विफल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है