कर्मियों के संगठित होने से ही समस्याओं का होगा निदान : अशोक कुंवर

गणेश दत्त महाविद्यालय की प्रांगण में दिनकर सदन में बेगूसराय जिला महाविद्यालय कर्मचारी संघ की आमसभा हुई.

By MANISH KUMAR | January 8, 2026 10:00 PM

बेगूसराय. गणेश दत्त महाविद्यालय की प्रांगण में दिनकर सदन में बेगूसराय जिला महाविद्यालय कर्मचारी संघ की आमसभा हुई. इसका संचालन बेगूसराय जिला सचिव मनोज कुमार मिश्रा ने किया. उन्होंने अपनी संबोधन में सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और कर्मियों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की. इस बैठक में प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष विनय कुमार झा ने कहा कि उनके कार्यकाल में लगभग 500 कर्मियों को प्रोन्नति हुई. उसके बाद भी कर्मियों को अनेकों समस्याओं का समाधान जरूरी है. पूर्व प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष अरबिंद कुमार सिंह ने कर्मियों के पूर्व में संगठन के द्वारा किए गए कार्यो की चर्चा करते हुए उसके प्रतिफूल आज जो मिल पर चर्चा की. प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष अशोक कुंवर ने कहा कि आज अगर हम संगठित हुये तो हमारी समस्या जरूर विश्वविद्यालय निदान करेगा. इस मौके पर सप्तम वेतन का वेतनांतर भुगतान, वर्धित महगाई भत्ता का भुगतान, प्रोन्नति से शेष बचें कर्मियों का प्रोन्नति, चतुर्थ चरण के कर्मियों को सप्तम वेतनमान के वेतनांतर का भुगतान, सेवानिवृत कर्मियों के बकाये का भुगतान, चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की वर्दी की आपूर्ति,उच्चत्तर प्रभार प्राप्त कर्मियों का वेतन निर्धारण को लेकर चर्चा की गयी. इस बैठक में बेगूसराय जिला अध्यक्ष राजेश कुमार, जीडी कॉलेज अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव राहुल कुमार, एसबीएसएस महाविद्यालय के अध्यक्ष एमडी अजमल, सचिव मुकेश कुमार, सेवानिवृत कर्मी संजय किशोर प्रसाद सिंह, एपीएसएम बरौनी के अध्यक्ष रवि कुमार,दरभंगा जिला अध्यक्ष हरवर्धन कुमार, प्रक्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य धीरेंद्र, कौशल, अविनाश, धीरज कुमार, राजीव कुमार, पूनम, सांजलि सिंह, मीरा देवी,समीर कुमार,रामसेवक कुमार,सलित कुमार झा उपस्थित रहे. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि प्रक्षेत्र संघ के द्वारा जिस किसी भी तरह का संघर्षनात्मक कार्रवाई का आदेश प्राप्त होगा, बेगूसराय जिले के सभी कर्मचारी उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है