चौक-चौराहे व धार्मिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी शुरू

प्रखंड मुख्यालय के पंचायत में नगर निगम के तर्ज पर सार्वजनिक स्थल चौक चौराहे एवं धार्मिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी शुरू हो गई है.

By MANISH KUMAR | April 22, 2025 10:24 PM

नावकोठी. प्रखंड मुख्यालय के पंचायत में नगर निगम के तर्ज पर सार्वजनिक स्थल चौक चौराहे एवं धार्मिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी शुरू हो गई है. सदर पंचायत नावकोठी के मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने इसे अंजाम दिया है. मंगलवार को इस महत्वाकांक्षी योजना का शिलान्यास मुखिया, बीडीओ चिरंजीव पांडे ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया. बीडीओ श्री पांडे ने बताया की ग्राम पंचायत के निधि से नावकोठी के सभी चौक चौराहे,बाजार धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा सहित पोल प्रतिस्थापन का शुभारंभ किया गया है.यह एक अनूठा पहल है. इससे प्रखंड मुख्यालय के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर निगरानी रहेगी.

मुखिया व बीडीओ ने नारियल फोड़कर महत्वाकांक्षी योजना का किया शिलान्यास

मुखिया ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में बैंक, डाकघर,पीएचसी, आयुर्वेदिक अस्पताल, थाना, शिक्षण संस्थान, विभिन्न धार्मिक स्थल,खेल मैदान,सड़कें,विभिन्न चौक-चौराहे पर तीसरी आंखों का चौबीसो घंटा पहरा शुरू होगा. इससे विभिन्न प्रकार के छोटे-मोटे वारदात, चोरी छिनतई, अपराध,गैरकानूनी धंधे,महिला सुरक्षा,छेड़छाड़,दुर्घटना,जैसी घटनाओं का खुलासा एवं इसपर नियंत्रण किया जा सकता है.इस अवसर पर उप मुखिया विजय सहनी, मो सलमान,सुधीर कुमार, शत्रुघ्न कुमार, महेश महतो, राजा विकास, कृष्णनंदन जायसवाल, सुधीर रजक, कन्हैया कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है