जिले में 4.79 लाख बच्चों को पिलायी जायेगी पोलियोरोधी खुराक : सीएस

बेगूसराय में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत मंगलवार से की गयी.

By MANISH KUMAR | December 16, 2025 9:48 PM

बेगूसराय. बेगूसराय में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत मंगलवार से की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ गोपाल मिश्रा ने पोलियो की दो बूंद बच्चों को पिलाकर शुरू की. इस बाबत सीएस ने कहा कि भारत को पोलियो मुक्त बनाये रखने के चल रहे प्रयासों के तहत स्वास्थ्य विभाग बेगूसराय द्वारा पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जा रही है. यह अभियान 20 दिसंबर तक चलेगा. जिसका मुख्य उद्देश्य शून्य से पांच वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद जिंदगी की पिलाना है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ गोपाल मिश्रा ने कहा कि भारत को 2014 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पोलियो मुक्त किया जा चुका है. हमारे पड़ोसी देशों में अभी भी पोलियो के मामले सामने आ रहे हैं. इस जोखिम को ध्यान में रखते हुए हमारे बच्चों में पोलियो के खिलाफ उच्च स्तर की प्रतिरक्षा बनाये रखना अति आवश्यक है. सीएस ने कहा कि अभियान के पहले दिन जिले भर में 450 से अधिक स्थायी बूथों, स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि पर दवा पिलाई जायेगी. वहीं इस अभियान में कुल 6 लाख 19 हजार 564 घरों के 04 लाख 79 हजार 795 बच्चों को पोलिये की खुराक पिलाई जायेगी. जबकि बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिये 15 सौ 82 टीमों को लगाया गया है. उन्होंने बेगूसराय के आम जनता और अभिभावकों से अपील कि है कि वे इस महत्वपूर्ण अभियान में सक्रिय सहयोग दें और सुनिश्चित करें कि उनके शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाये, ताकि हम एक स्वस्थ और पोलियो मुक्त भविष्य सुनिश्चित कर सकें.

नावकोठी में 20 हजार बच्चों को खुराक खिलाने का लक्ष्य

नावकोठी. प्रखंड क्षेत्र में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ हिमांशु ने पीएचसी में बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर शुरूआत की. उन्होंने कहा कि इस अभियान में 0-05 वर्ष तक के 20 हजार बच्चों को पोलियो का ड्राप देकर प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य है. इसके लिए 42 हाउस टू हाउस टीम, 08 मोबाइल टीम, 01 ट्रांजिट टीम तथा 18 सुपरवाइजर की तैनाती की गयी है. दवा के सतत एवं निर्बाध आपूर्ति हेतु पहसारा, गम्हरिया, रजाकपुर,देवपुरा, समसा में सब डिपो एवं बेगमपुर में ड्रापिंग प्वाइंट बनाये गये हैं. मौके पर बीएमसी गोपाल शर्मा, बीसीएम उषा कुमारी, एएनएम मिंटू कुमारी, सुपरवाइजर कपूरचंद ठाकुर, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.

वीरपुर में पोलियो उन्मूलन अभियान का हुआ शुभारंभ

वीरपुर. वीरपुर प्रखंड में मंगलवार को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारंभ किया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामनरेश शर्मा व डॉ. गिरीश आनंद ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की. हेल्थ मैनेजर भवेश वर्मा ने बताया कि प्रखंड में 15 हजार 506 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है. इसके लिए 39 घर-घर टीम व चार मोबाइल ट्रांजिट रिमांड टीम गठित की गयी है. अभियान 20 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान डब्ल्यूएचओ की एसएमओ नीरजा रघु रमन ने अनुश्रवण किया. मौके पर वीसीएम रवि राय समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

अनुमंडलीय अस्पताल में पोलियोरोधी ड्राप पिलाकर अभियान की हुई शुरुआत

बलिया. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में मंगलवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की गयी. जिसका उदघाटन अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री तरणिजा एवं प्रशिक्षु आइपीएस सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी साक्षी कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान अधिकारियों के द्वारा मौके पर मौजुद बच्चों को पोलियो ड्राप की खुराक भी अपने-अपने हाथों से खिलाया. यह खुराक 0 से 5 साल के बच्चों को मंगलवार 16 से 20 दिसंबर तक पिलायी जायेगी. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक शाह जियाउर रहमान ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान की सफलता हेतु 81 घर-घर की टीम को लगाया गया है. जबकि इस कार्य का सफलतापूर्ण संचालन के लिये 34 पर्यवेक्षकों को लगाया गया है. प्रखंड क्षेत्र के 0 से 5 वर्ष के लगभग 35 हजार बच्चों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर डॉ सदमांन हुसैन, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सुमन कुमार, बीएमसी यूनिसेफ मनीष कुमार एवं विष्णुदेव पासवान, जीएनएम कंचन कुमारी, नमिता कुमारी आदि मौजूद थे.

पीएचसी प्रभारी ने नवजात शिशु को दवा पिलाकर अभियान का किया उद्घाटन

गढ़पुरा. पीएचसी गढ़पुरा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नेहाल फारुक़ और डॉ संतोष कुमार साहू के द्वारा पीएचसी परिसर मे नवजात बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया. पीएचसी प्रभारी डॉ. नेहाल फारुक़ ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र में 0 से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियो ड्रॉप पिलायी जायेगी. कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे, इसके लिए उन्होंने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि वे सक्रियता से अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर इस अभियान को सफल बनाएं. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख चौक-चौराहों और अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर ट्रांजिट टीमों की भी व्यवस्था की गयी है. इन टीमों के माध्यम से यात्रा कर रहे बच्चों को भी तत्क्षण पोलियो की दवा पिलायी जायेगी. कार्यक्रम की सफलता के लिए कुल 20 सुपरवाइजर कार्यरत हैं. स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं, सेविकाओं और अन्य कर्मियों को इस कार्य में लगाया गया है ताकि कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे.

चेरियाबरियारपुर में 24144 बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य

चेरियाबरियारपुर. प्रखंड क्षेत्र के कुल घर 31779 में 0 से 5 वर्ष के कुल 24144 बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए 16 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक का पोलियो चक्र का शुभारंभ पीएचसी चेरिया बरियारपुर में बीडीओ निरंजन कुमार ने नवजात को टीकापट्टी में पोलिया ड्राप पिलाकर किया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा आकृति किरण, स्वास्थ्य प्रबंधक जितेन्द्र कुमार, बीसीएम प्रियंका कुमारी, डब्लूएचओ मानिटर राजीव कुमार, एएनएम रुबी कुमारी, अवधेश कुमार सहित आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे. डॉ आकृति किरण ने बताया उक्त अभियान के तहत सबडीपो करोड़, सकरौली, कुम्भी, मंझौल बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है