कट्टा के साथ दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार की रात रघुनाथपुर गांव में छापेमारी कर दो देसी कट्टा के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया.
साहेबपुरकमाल. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार की रात रघुनाथपुर गांव में छापेमारी कर दो देसी कट्टा के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया.इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सिंटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हीराटोल गांव में युवराज कुमार के घर में अवैध हथियार छुपाकर रखा है. सूचना के आधार पर सोमवार की शाम पुलिस टीम द्वारा हीराटोल गांव पहुंचकर उसके घर को घेरकर तलाशी ली गई जिसमें पलंग के बॉक्स में छुपाकर रखा दो देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ.अवैध हथियार बरामद होने पर पुलिस टीम ने हथियार जब्त कर अवैध हथियार रखने के आरोप में हीरा टोल निवासी महेंद्र यादव का 19 वर्षीय पुत्र युवराज कुमार और रघुनाथपुर निवासी सदानंद राय का 18 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.थाना प्रभारी ने बताया कि युवराज कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट एवं अन्य आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज है जिसमें जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
