मालीपुर मुखिया प्रदीप साहू को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना पुलिस ने बुधवार को मालीपुर पंचायत के मुखिया प्रदीप साहू को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पूर्व के मामले में मुखिया को गिरफ्तार किया गया.

By MANISH KUMAR | October 15, 2025 10:05 PM

गढ़पुरा. थाना पुलिस ने बुधवार को मालीपुर पंचायत के मुखिया प्रदीप साहू को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पूर्व के मामले में मुखिया को गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरी ओर बखरी प्रतिनिधि के अनुसार जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव को बखरी पुलिस द्वारा दो मामले में फरार रहने पर गिरफ्तार किया है. हालांकि इस गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है. बताया जाता है कि आठ वर्ष पूर्व परिहारा थाना क्षेत्र में अमित कुमार देव के खिलाफ थाना कांड संख्या 61/17 का लंबित वारंट था.इसी मामले में यह कार्रवाई किए जाने की चर्चा लोगों में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है