जिले के 94 पंचायतों में अब तक शुरू नहीं हुआ है खेल मैदान का काम
जिले के 120 पंचायतों में खेल मैदान का काम पूरा हो चुका है. जबकि 18 खेल मैदान का काम अधूरा पड़ा हुआ है.
बेगूसराय. जिले के 120 पंचायतों में खेल मैदान का काम पूरा हो चुका है. जबकि 18 खेल मैदान का काम अधूरा पड़ा हुआ है. वहीं 94 पंचायत में अब तक खेल मैदान का काम शुरू भी नहीं हुआ है. ज्ञात हो कि जिले के 217 पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए मनरेगा से अधिकतम 10 लाख रुपये की राशि खर्च की जायेगी. पंचायत स्तर पर खेल मैदान का काम होने से पंचायत के वैसे युवा जो खेल में रुचि रखते हैं उन्हें काफी फायदा मिलेगा. आज के समय में खेल के क्षेत्र में भी बहुत सारा कैरियर है. जहां एक तरफ युवाओं को खेल मैदान उपलब्ध नहीं होने से उन्हें सिपाही व अन्य भर्ती के लिए तैयारी करने में काफी परेशानी होती थी. वहीं अब उन्हें तैयारी करने के लिए कहीं अन्य भटकने की जरूरत नहीं है.
खेल मैदान में न्यूनतम चार खेल होंगे : खेल मैदान में रनिंग ट्रैक, बैडमिंटन, कबड्डी आदि खेल का आयोजन शुरू किया जायेगा. वहीं इसके अलावा भी छोटे-छोटे खेल शुरू किये जा सकते हैं. प्रत्येक पंचायत में तीन प्रकार के खेल मैदान का निर्माण होगा. एक एकड़ जमीन पर छोटा खेल मैदान, डेढ़ से दो एकड़ जमीन पर मध्यम खेल मैदान वहीं तीन से चार एकड़ जमीन उपलब्ध होने पर बड़ा खेल मैदान बनाया जायेगा. खेल मैदान निर्माण को लेकर बिहार सरकार के खेल मंत्री सह बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता का कहना है कि आज के समय में बेगूसराय के युवा खेल के क्षेत्र में राज्य ही नहीं देश स्तर पर अपना नाम रोशन कर रहे हैं. बिहार सरकार भी खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित करने का काम कर रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले के सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण किया जायेगा. अब तक 120 खेल मैदान का निर्माण कार्य पूरा भी हो चुका है. शेष पंचायतों में भी खेल मैदान का निर्माण हो इसके लिए काम किया जा रहा है.
खेल मैदान पर अधिकतम होंगे 10 लाख खर्च : राज्य सरकार के निर्देश पर जिले के सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण होना है. इसके लिए अधिकतम 10 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. जिला प्रशासन द्वारा खेल मैदान निर्माण कार्य को लेकर लगातार मोनेटरिंग की जा रही है. जिले के कई पंचायत अभी भी वैसे हैं जहां खेल मैदान के लिए अब तक जमीन भी चिन्हित नहीं हुआ है. ऐसे सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द खेल मैदान निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करते हुए निर्माण कार्य शुरू करवाना सुनिश्चित करेंगे.
बिट्टू कुमार सिंह, डीपीओ मनरेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
