जयंती पर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को लोगों ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस भवन में इंदिरा गांधी की जयंती जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन की अध्यक्षता में मनाई गई.
बेगूसराय. कांग्रेस भवन में इंदिरा गांधी की जयंती जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन की अध्यक्षता में मनाई गई. कांग्रेसियों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके कार्यों पर चर्चा की.इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभय कुमार सार्जन ने कहा देश की राजनीति में इंदिरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा और उनकी विरासत आज भी प्रेरित करती है. प्रथम महिला प्रधानमंत्री के रहते भारतीय सेना के आगे लगभग एक लाख पाकिस्तानी सैनिकों का ऐतिहासिक आत्म समर्पण,कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीय करण रोकने के लिए पाकिस्तान के साथ अपनी शर्तों पर शिमला समझौता, भारत का पहला परमाणु विस्फोट, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, महिला सशक्तिकरण एवं गरीबी उन्मूलन की दिशा में ठोस पहल वैश्विक स्थिति पर भारत की बुलंदियों का जो झंडा गाड़ा उसका लोहा विकसित देश भी मानते रहे. कांग्रेस नेता रजनीकांत पाठक ने कहा इंदिरा की विरासत हम सभी को लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए प्रेरित करती है, प्रेरित करती रहेगी. कांग्रेस नेता रामविलास सिंह, मुरलीधर मुरारी, सुबोध कुमार लखन पासवान, दिवाकर सिंह, रामानुज कुमार, ब्रजेश कुमार प्रिंस, मो मतीन, मोहन राय, गायत्री देवी, ललन कुमार, वैद्यनाथ,राजेंद्र पासवान, जिला प्रवक्ता रणजीत कुमार व अन्य उपस्थित रहे. भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के सहिलोरी गांव में पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद सह दिवंगत विधायक स्व रामदेव राय के द्वारा स्थापित ज्योति परिसर में लगे देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा पूर्वक उनके जयंती को मनाया गया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती हर वर्ष 19 नवंबर को मनाई जाती है. यह वह तारीख है जब भारत का राजनीति इतिहास, सामाजिक परिवर्तन और महिला नेतृत्व की शक्ति को याद किया जाता है. इंदिरा गांधी केवल देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नहीं थीं, बल्कि वह एक ऐसा व्यक्तित्व थीं जिसने सत्ता को जिम्मेदारी, दृढ़ता और दूरदर्शिता के साथ परिभाषित किया. उनके फैसले कठोर थे, उनका नेतृत्व अडिग था, और उनकी सोच समय से आगे चलती थी. यही कारण है कि उन्हें “आयरन लेडी ऑफ इंडिया” कहा गया. उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी देश को मजबूती से संभाला. इंदिरा गांधी सिर्फ इतिहास के पन्नों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं जो जीवन की चुनौतियों से लड़कर आगे बढ़ना चाहती हैं. उनके अनमोल विचार साहस, आत्मविश्वास, राष्ट्रहित और कर्म के लिए प्रोत्साहन देते हैं. उक्त मौके पर पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
