गढ़पुरा थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक
दीपावली, काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर गढ़पुरा थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई.
गढ़पुरा. दीपावली, काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर गढ़पुरा थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से काली पूजा समिति को आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखकर किसी भी कार्यक्रम के आयोजन करने को कहा है. इधर सीओ राजन कुमार ने कहा कि खासकर छठ पर्व को लेकर जितने भी खतरनाक छठ घाट है वैसे घाटों को चिन्हित करें एवं वहां किसी भी परिस्थिति में अर्घ देने से परहेज करें. इसके अलावे छठ घाट पर छोटे छोटे बच्चे को स्नान करने से भी रोकने की जरूरत है जिससे किसी तरह का अनहोनी नहीं हो सके. पुलिस इंस्पेक्टर रामकुमार सिंह ने काली पूजा एवं छठ पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य बताया है. उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस किसी तरह का मेला का आयोजन नही किया जायेगा. गढ़पुरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने पूजा समिति एवं ग्रामीणों से आग्रह किया है कि शांतिपूर्ण माहौल में काली पूजा एवं छठ पूजा का आयोजन किया जाना है. थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में अगर किसी के द्वारा अफवाह फैलाई जाती है तो उस पर ध्यान दें एवं ऐसे लोगों के बारे में पुलिस प्रशासन को जरूर जानकारी दें जिससे समय रहते कारवाई किया जा सके. वहीं सोशल मीडिया पर भी भ्रामक पोस्ट करने वाले पर पुलिस प्रशासन की पहली नजर रखने की बात बताई गई. मौके पर ग्रामीण सुशील कुमार सिंघानिया, दुनही के पैक्स अध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, लालबाबू महतो विनोद कुमार, परमानंद सिंह, मंगल सिंह, कौशल सिंह, दीपक कुमार, पूर्व विधायक रामानंद राम, जयमंगल सिंह, शंभू झा सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
