मंझौल को हराकर फाइनल में पहुंची पन्हास की टीम
बगरस में चल रहे श्रीराम-जानकी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला में मंझौल और पन्हास की टीमें आमने-सामने रहीं.
बखरी. बगरस में चल रहे श्रीराम-जानकी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला में मंझौल और पन्हास की टीमें आमने-सामने रहीं. टॉस जीतकर पन्हास की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जहां पन्हास की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंझौल की टीम ने संघर्ष के साथ 7 विकेट पर 179 रन ही बना सकी. इस तरह पन्हास की टीम ने मुकाबला जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लिया. मैच के हीरो रहे रामप्रीत कुमार, जिन्होंने नाबाद 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया. मैच के मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य, बखरी नरेश पासवान,उपेंद्र शर्मा आयोजक भोला कुशवाहा, भूषण कुमार आदि मौजूद थे. वहीं आयोजक टीम के सदस्यों ने बताया कि फाइनल मुकाबला आगामी 11 जनवरी को अकहा बनाम पन्हास के बीच खेला जाएगा. इसके लिए विशेष रूप से तैयारी की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
