खोदावंदपुर में धान खरीद की गति धीमी, धान बिकने का इंतजार कर रहे किसान
खोदावंदपुर प्रखंड में सरकारी समर्थन मूल्य पर कच्छप गति से धान खरीदा जा रहा है, यहां पैक्स के माध्यम से अबतक किसानों से मात्र 03 हजार 116 क्विंटल धान ही खरीदा गया है.
खोदावंदपुर. खोदावंदपुर प्रखंड में सरकारी समर्थन मूल्य पर कच्छप गति से धान खरीदा जा रहा है, यहां पैक्स के माध्यम से अबतक किसानों से मात्र 03 हजार 116 क्विंटल धान ही खरीदा गया है. अभी भी बहुत से किसानों के पास धान रखा हुआ है जिन्हें खरीदा नहीं जा रहा है. यहां के किसानों ने धान अधिप्राप्ति कार्य में उदासीनता बरते जाने का आरोप लगाया है. किसानों का कहना है कि धान खराब हालत में होने की बात बताकर पैक्स किसानों से धान खरीदने में उदासीनता बरत रहे हैं. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि खोदावंदपुर प्रखंड में कुल 8 पैक्स एवं खोदावंदपुर व्यापार मंडल को धान खरीदने की जिम्मेदारी दी गयी है. उन्होंने बताया कि सागी, दौलतपुर, बाड़ा तथा खोदावंदपुर व्यापार मंडल द्वारा किसानों से धान अधिप्राप्ति किया गया है. पैक्स में अपना धान बेचने वाले किसानों को पर्ची उपलब्ध करायी जा रही है. साथ ही धान खरीद करने के 48 घंटे के अंदर ही धान की राशि का भुगतान संबंधित किसानों के बैंक खाता के माध्यम से किया जा रहा है. बीसीओ ने बताया कि प्रथम चरण में खोदावंदपुर प्रखंड में प्रत्येक पैक्स को एक-एक लॉट अर्थात 427 क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सहकारिता विभाग ने विगत 15 नवंबर से ही निर्धारित सरकारी समर्थन मूल्य 2 हजार 369 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान उत्पादक किसानों से धान अधिप्राप्ति करने का निर्देश दिया था. धान अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2026 तक निर्धारित किया गया है. बताते चलें कि वर्तमान समय में खुले बाजार में धान का मूल्य 01 हजार 500 रुपये से 1 हजार 600 रुपये प्रति क्विंटल बताया जा रहा है. कड़ी मेहनत कर अपना धान उत्पादन करने वाले किसान अपना धान सरकारी समर्थन मूल्य पर ही बेचना चाह रहे हैं, परंतु सरकारी तंत्र इस वर्ष धान को गुणवत्ता रहित बताकर किसानों को लौटा रहे हैं, जिसके कारण किसानों में परेशानी देखी जा रही है. जरूरतमंद किसान खुले बाजार में औने पौने भाव से अपना धान बेचने के लिए विवश हैं, जिसका फायदा उठाने से बिचौलिए चूक नहीं रहे हे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
