शहर में सीटू कार्यालय परिसर में मई दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन

सीटू जिला कार्यालय रणदिवे भवन कपस्या चौक बेगूसराय के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर वरिष्ठ सीटू नेता की अध्यक्षता में झंडोत्तोलन एवं श्रमिक आंदोलन की उपलब्धियां और वर्तमान चुनौतियां विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.

By AMLESH PRASAD | May 2, 2025 10:40 PM

बेगूसराय. सीटू जिला कार्यालय रणदिवे भवन कपस्या चौक बेगूसराय के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर वरिष्ठ सीटू नेता की अध्यक्षता में झंडोत्तोलन एवं श्रमिक आंदोलन की उपलब्धियां और वर्तमान चुनौतियां विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर लाल झंडे का झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि उन्नीसवीं शताब्दी से लेकर 20वीं शताब्दी तक मजदूर आंदोलन ने अपने बेइंतहा कुर्बानी और संघर्ष भारत में मजदूर नेता सिंगार्वेलु चेटियार से लेकर क्रांतिकारी ट्रेड यूनियन नेता सीटू के संस्थापक महान ट्रेड यूनियन नेता बीटी रणदिवे तक के नेतृत्व में मजदूर आंदोलन ने जिन उपलब्धियों को हासिल किया. आज मोदी, नीतीश अमित शाह राज में एक-एक करके मजदूर आंदोलन के सारे उपलब्धियों को मटिया मेट करके देश में एक बार फिर कॉरपोरेट कंपनी राज स्थापित किया जा रहा है. श्रम कानून की हत्या करके चार लेबर कोर्ड बिल पास करना श्रमिक वर्ग के अधिकारों और ट्रेड यूनियन आंदोलन के अधिकारों पर सीधा कुठाराघात है. जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इसलिए इस मई दिवस के मौके पर श्रमिक वर्ग को एकजुट होकर 20 मई को अखिल भारतीय आम हड़ताल को सफल करके शासक वर्ग के मजदूर आंदोलन विरोधी साजिश को उखार फेंकना ही हमारा सबसे बड़ा दायित्व होगा. कार्यक्रम में बीड़ी मजदूर यूनियन नेता राम विनय सिंह, सायरा खातून, असंगठित मजदूर नेता कौशल किशोर चौधरी, ऑटो यूनियन नेता विजय कुमार रजक, मोहम्मद इम्तियाज सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है