विधानसभा चुनाव को लेकर ऑनलाइन मूल्यांकन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों का आइआइआइ नई दिल्ली द्वारा ऑनलाइन मूल्यांकन कार्यक्रम एनआइसी सभा भवन में आयोजित किया गया.
बेगूसराय. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों का आइआइआइ नई दिल्ली द्वारा ऑनलाइन मूल्यांकन कार्यक्रम एनआइसी सभा भवन में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों ने अपने कोषांग से संबंधित विषय पर ऑनलाइन मूल्यांकन में भाग लिया. साथ ही सभी निर्वाची पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों का नामांकन के उपरांत होने वाले संवीक्षा को लेकर शंका-निराकरण सत्र का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सभी सात विधान सभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया. राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों द्वारा भाग लेने वाले पदाधिकारियों के समस्याओं का समाधान बताया गया, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके. 18 अक्टूबर को निर्धारित नामांकन संवीक्षा से संबंधित सभी संदेहों का निराकरण किया गया. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर प्रशिक्षण एवं इस तरह के शंका निराकरण सत्रों का आयोजन कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
